
मुंबई: फिल्म अभिनेता सलमान खान को आज मुंबई वर्ली ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर के जरिए एक धमकी भरा संदेश भेजा गया था। इसमें सलमान को घर में घुसकर मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और मामले की जांच शुरू की गई थी। मामले में जब नंबर को ट्रेस किया गया तो नंबर गुजरात के वडोदरा के पास एक गांव का था। मामले में यह बात सामने आई कि यह नंबर एक व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है, जिसकी उम्र 26 साल है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, इस 26 वर्षीय शख्स को इस मामले में जांच के लिए नोटिस दी गई है और पूछताछ के लिए 2 से 3 दिन में वर्ली पुलिस स्टेशन हाजिर होने के लिए कहा गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज करवाया जा रहा है। मामले में वर्ली पुलिस की जांच जारी है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
ये पहली बार नहीं है, जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार सलमान को जान से मारने की धमकियां मिली हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर भी हैं। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भी बीते साल फायरिंग की गई थी। इसके अलावा सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की भी हत्या कर दी गई थी। ये एक तरह से बदमाशों की तरफ से सलमान के लिए वार्निंग थी।
गौरतलब है कि सलमान खान देश के सबसे चर्चित लोगों में से एक हैं। वह एक ऐसे फिल्म स्टार हैं, जिनके प्रशंसक दुनियाभर में हैं। ऐसे में उनको धमकी देने का मामला गंभीर है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।