Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Maharashtra News: बागी विधायक कपड़े लिए बिना ही गए थे सूरत, नहीं पता था जा कहां रहे- शिवसेना विधायक संजय शिरसाट

Maharashtra News: बागी विधायक कपड़े लिए बिना ही गए थे सूरत, नहीं पता था जा कहां रहे- शिवसेना विधायक संजय शिरसाट

Maharashtra News: "सूरत गए विधायकों के पास गुवाहाटी के लिए रवाना होने से पहले पर्याप्त कपड़े तक नहीं थे। जब हमने यह बात एकनाथ शिंदे को बताई तो सूरत के होटल में एक तरह से कपड़ों की पूरी दुकान लगाई गई और हमें नए कपड़े मिले।"

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published on: July 07, 2022 22:30 IST
Shiv sena MLA Sanjay Shirsat- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK Shiv sena MLA Sanjay Shirsat

Highlights

  • "कोई भी विधायक अपने साथ नहीं ले गए थे कपड़े"
  • "शिंदे ने सूरत के होटल में कपड़ों से भरी गाड़ी मंगवाई"
  • 21 जून को एक आलीशान होटल में बागी विधायकों को ठहराया गया था

Maharashtra News: एकनाथ शिंदे के करीबी विधायक पिछले महीने जब मुंबई से सूरत के लिए रवाना हुए थे तो उनके पास कोई सामान नहीं था और यहां तक की अतिरिक्त कपड़े तक नहीं थे और शुरुआत में वे यह भी नहीं जानते थे कि वे कहां जा रहे हैं। शिवसेना के बागी विधायक संजय पांडुरंग शिरसाट ने गुरुवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी। शिरसाट ने आगे कहा कि बागी विधायकों को गुजरात के सूरत पहुंचने पर नए कपड़े दिलाए गए जहां उन्हें 21 जून को एक आलीशान होटल में ठहराया गया था।

बिना सामान के एकनाथ शिंदे के साथ थे बागी विधायक

शिरसाट ने औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा, "सूरत गए विधायकों के पास गुवाहाटी के लिए रवाना होने से पहले पर्याप्त कपड़े तक नहीं थे। जब हमने यह बात एकनाथ शिंदे को बताई तो सूरत के होटल में एक तरह से कपड़ों की पूरी दुकान लगाई गई और हमें नए कपड़े मिले।" उन्होंने यह भी कहा कि कि शुरुआत में बागी विधायकों को यह भी नहीं पता था कि वे कहां जा रहे हैं और वे बिना सामान के अपने नेता शिंदे के साथ थे। 

"बागी विधायकों को नहीं पता था कि कहां जा रहे"

औरंगाबाद पश्चिम सीट से विधायक ने कहा, “हम इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि हम कहां जा रहे हैं। लेकिन जब एकनाथ शिंदे ने हमें उनके साथ आने को कहा तो हम सबने कुछ नहीं पूछा, बस उनके साथ चल दिए। हम 21 जून को सूरत के एक होटल में देर रात करीब 2 बजे पहुंचे। लेकिन कोई भी विधायक अपने साथ कपड़े नहीं लाया था।" शिरसाट ने कहा कि यह बात शिंदे को बताई गई तो अगली सुबह कपड़ों से भरी एक गाड़ी वहां आ गई और सबने अपनी-अपनी पसंद के कपड़े लिए। उन्होंने कहा कि यह एक कपड़े की दुकान की तरह था और न सिर्फ कपड़े लिए गए बल्कि दाढ़ी बनाने का सामान एवं जूते-चप्पल भी उपलब्ध कराए गए। उन्होंने यह भी बताया कि शिंदे जिस तरह के कपड़े पहनते हैं, वे उसमें नहीं थे और उनके कपड़े बाद में ठाणे से सूरत लाए गए। 

 
बता दें, शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायकों के एक धड़े की बगावत की वजह से तीन दलों के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार गिर गई थी। सूरत से बागी विधायकों को असम के गुवाहाटी ले जाया गया और मुंबई लौटने से पहले वे कुछ वक्त तक गोवा में भी ठहरे थे। इसके बाद 30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement