Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कुत्ते के भौंकने से नाराज हुईं पड़ोसी महिलाएं, मालिक के घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़

कुत्ते के भौंकने से नाराज हुईं पड़ोसी महिलाएं, मालिक के घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़

कुत्ते के भौंकने से नाराज होकर महिलाओं ने मालिक और उसके परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित व्यक्ति सब्जी विक्रेता है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 07, 2025 14:52 IST, Updated : Jan 07, 2025 14:52 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुत्ते के भौंकने को लेकर विवाद हो गया। कुत्ते के भौंकने से नाराज होकर पड़ोसी महिलाओं ने एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला कर दिया। इसमें व्यक्ति और परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। यह घटना रविवार को ठाणे जिले के अंबिवली इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों पर हमला करने के आरोप में 10 महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दोनों पक्षों में पहले हो चुका था विवाद  

पीड़ित व्यक्ति सब्जी विक्रेता है और आरोपी महिलाएं उसके पड़ोस में रहती हैं। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कुछ मुद्दों को लेकर विवाद हो चुका था। रविवार की शाम को सब्जी विक्रेता का पालतू कुत्ता इलाके में भौंकने लगा, जिससे आरोपी महिलाएं नाराज हो गईं। इसके बाद वे सीधे पीड़ित के घर पहुंची और उन्होंने उसकी पत्नी और बेटी को बुरी तरह से पीटा। इसके अलावा आरोपियों ने पीड़ित के घर पर पत्थर फेंके और घर में तोड़फोड़ की। इस हमले में पीड़ित और उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए।

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत करते हुए सोमवार को खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने 10 महिलाओं के खिलाफ हिंसा, गैर-कानूनी तरीके से एकत्र होने, शरारत करने, माहौल को अशांति में डालने और जानबूझकर घर में घुसकर नुकसान पहुंचाने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।

पालतू जानवरों के देखभाल केंद्र के खिलाफ FIR

एक अन्य खबर में ठाणे में पुलिस ने स्थानीय निवासी के दो कुत्तों से क्रूरता करने के आरोप में पालतू जानवरों के देखभाल केंद्र के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कुत्तों (गोल्डन रिट्रीवर और टॉय पूडल) के मालिक ने उन्हें 26 दिसंबर 2024 को पालतू जानवरों के देखभाल केंद्र को सौंपा था, क्योंकि उन्हें और उनकी पत्नी को विदेश जाना था। उनके मालिक ने आरोप लगाया कि पालतू जानवरों की देखभाल केंद्र में कुत्तों के साथ क्रूरता की गई, जिससे टॉय पूडल की एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है और 'रिट्रीवर' को मानसिक आघात पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि उनकी शिकायत और ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) के एक प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद वर्तक नगर पुलिस ने रविवार को पालतू जानवार के देखभाल केंद्र के प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

पटना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 अपराधी ढेर, डकैती की योजना बनाकर पहुंचे थे हिंदूनी गांव; सब-इंस्पेक्टर घायल

भारत से विदेश भागे अपराधियों की अब खैर नहीं, 'भारतपोल' हुआ लॉन्च; जानें कैसे करेगा काम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement