Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. ठाणे में जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, उसे ही फोन करके ले जाने को कहा

ठाणे में जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, उसे ही फोन करके ले जाने को कहा

महाराष्ट्र के ठाणे में 55 वर्षीय एक शिक्षक को उस वक्त झटका लगा जब इस सप्ताह की शुरूआत में उसे ठाणे नगर निगम की ओर से फोन आया कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार है और वह आकर इसे ले जाएं।

Reported by: Bhasha
Published : July 02, 2021 8:01 IST
ठाणे में जीवित...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE ठाणे में जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, उसे ही फोन करके ले जाने को कहा

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में 55 वर्षीय एक शिक्षक को उस वक्त झटका लगा जब इस सप्ताह की शुरूआत में उसे ठाणे नगर निगम की ओर से फोन आया कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार है और वह आकर इसे ले जाएं। शहर के निवासी चंद्रशेखर जोशी जब टीएमसी कार्यालय गए, तो उन्हें कथित तौर पर एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 22 अप्रैल, 2021 को उनकी 'मृत्यु' हो गई थी।

मृत्यु प्रमाण पत्र में उल्लेख किया गया है कि वह दस महीने पहले एक कोविड रोगी थे। इस घटना से हतप्रभ जोशी ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वह वास्तव में अक्टूबर 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन घर में पृथक-वास करके वह ठीक हो गए थे।

निगम अधिकारियों से इस संबंध में कई बार प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement