Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 1,56,922 हुई

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 1,56,922 हुई

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,788 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,56,922 हो गई है।

Reported by: Bhasha
Updated on: September 20, 2020 12:45 IST
covid 19, Thane- India TV Hindi
Image Source : PTI महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 1,56,922 हुई 

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,788 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,56,922 हो गई है। इस संबंध में रविवार को एक अधिकारी ने कहा कि शनिवार को संक्रमण के 1,788 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में अब महामारी के कुल मामलों की संख्या 1,56,922 हो गई है। 

उन्होंने बताया कि शनिवार को 34 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4,116 हो गई। अधिकारी ने जानकारी दी कि कल्याण कस्बे में संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा नवी-मुंबई से 408 और ठाणे शहर में 395 नए मामले सामने आए हैं। शेष मामले जिले के अन्य इलाकों से सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अब भी 18,956 लोग वायरस से संक्रमित हैं और 1,33,850 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को लगातार दूसरे दिन देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी आई है, शनिवार को जो आंकड़े जारी हुए थे उनमें एक्टिव मामलों में 3790 की कमी दर्ज की गई थी और आज रविवार को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो एक्टिव मरीजों की संख्या 3140 घटी है। लगातार दो दिन तक एक्टिव मामलों में कमी आना एक अच्छा संकेत समझा जा सकता है। देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 10,10,824 हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement