Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के ठाणे में बढ़ता कोरोना का प्रकोप! 24 घंटे में 6,290 नए केस, 21 और लोगों ने गंवाई जान

महाराष्ट्र के ठाणे में बढ़ता कोरोना का प्रकोप! 24 घंटे में 6,290 नए केस, 21 और लोगों ने गंवाई जान

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,290 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,56,267 हो गई है।

Reported by: Bhasha
Published : April 08, 2021 11:36 IST
महाराष्ट्र के ठाणे...
Image Source : PTI महाराष्ट्र के ठाणे में बढ़ता कोरोना का प्रकोप! 24 घंटे में 6,290 नए केस, 21 और लोगों ने गंवाई जान

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,290 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,56,267 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बुधवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि वायरस से 21 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,620 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.86 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 3,02,521 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 84.91 प्रतिशत है। जिले में अभी 47,126 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 54,813 मामले सामने आए हैं और 1,247 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।

बता दें कि कोरोना से इस समय ऑल इंडिया इमरजेंसी लग चुकी है। महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ तक कोरोना ने ऐसा कोहराम मचाया है जो पिछले साल भी नहीं था। सबसे ज़्यादा डराने वाला आंकड़ा पिछले 24 घंटे का है क्योंकि एक लाख 26 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट हुआ है, यहां करीब 60 हज़ार नए केस निकले हैं और हैरानी की बात ये है कि हर दिन के साथ ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement