Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुलिसकर्मी बन करता था चैन स्नैचिंग, गिरफ्तारी के बाद आरोपी के घर से मिला लाखों का सोना, पुलिस के भी उड़े होश

पुलिसकर्मी बन करता था चैन स्नैचिंग, गिरफ्तारी के बाद आरोपी के घर से मिला लाखों का सोना, पुलिस के भी उड़े होश

भरी बाजार और बस स्टैंड के पास से पुलिस की वर्दी में चैन स्नैचिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके ठिकाने से बहुत सारे सोने के गहने मिले हैं। पुलिस अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 11, 2025 11:52 IST, Updated : Feb 11, 2025 12:01 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : META AI सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चैन स्नैचिंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोपी शख्स राह चलती महिलाओं से चैन स्नैचिंग पुलिस की वर्दी में करता था। इलाके की पुलिस ने लोगों से सोने की चेन छीनने के आरोप में 58 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 9.28 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

खुद को पुलिसकर्मी बता कर देता था झांसा

भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे ने कहा कि आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को झांसा देता था और उनके गहने छीन लेता था। पुलिस ने चेन छीने जाने के एक मामले की जांच के दौरान सूचना के आधार पर 8 फरवरी को शाहपुर क्षेत्र के वसिंद से आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पहले भी कई चैन स्नैचिंग के मामलों में रहा शामिल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से 116 ग्राम वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। इन सोने के आभूषणों की कीमत 9.28 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ठाणे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेन छीनने के सात मामलों में शामिल था। 

भरे बाजारों में करता था चैन स्नैचिंग

पुलिस ने कहा कि आरोपी शख्स पुलिस की वर्दी पहन कर भरे बाजारों, रेलवे स्टेशन के बाहर और बस स्टैंड में आने-जाने वाली महिलाओं से चैन स्नैचिंग करता था। पुलिस की वर्दी में लोगों को रुआब भी दिखाता था।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement