महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी शहर में एक छह साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। इलाके में दुर्गंध फैलने के बाद तलाशी ली गई, जिसमें बच्ची का शव बंद कमरे में प्लास्टिक की बाल्टी में मिला। बच्ची की उम्र 6 साल है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भिवंडी के फेनेगांव इलाके के एक पेपर की दुकान में हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है।
माता-पिता काम पर गए थे
पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता दोनों गोदाम में काम करने जाते हैं। 13 सितंबर को भी वे रोजाना की तरह गोदाम में काम करने गए थे। घर पर सिर्फ छह साल की बच्ची के साथ उसका नौ साल का भाई था। बच्ची सुबह से ही लापता थी। शाम को माता-पिता के घर आने के बाद बेटे ने बहन के गायब होने की जानकारी दी। इसके बाद माता-पिता ने इलाके में खोजना शुरू कर दिया और देर रात भिवंडी पुलिस स्टेशन पहुंचे।
इलाके में बदबू आने की सूचना मिली
इसके बाद माता-पिता ने भिवंडी पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बच्ची के नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने पास के वरहाला झील में भी तलाशी की, लेकिन बच्ची वहां भी नहीं मिली। इस बीच, स्थानीय लोगों ने इलाके में बदबू आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इलाके की तलाशी लेने पर बच्ची का शव एक बंद चाली कमरे में प्लास्टिक की बाल्टी में रखा पाया गया। पुलिस ने तुरंत शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेज दिया। परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें रवाना की गई हैं।
- रिजवान शेख की रिपोर्ट