Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाविकास अघाड़ी में कम नहीं हुई बगावत की टेंशन, कांग्रेस से नाराज हैं अबू आजमी, MVA के खिलाफ उतारे अपने उम्मीदवार

महाविकास अघाड़ी में कम नहीं हुई बगावत की टेंशन, कांग्रेस से नाराज हैं अबू आजमी, MVA के खिलाफ उतारे अपने उम्मीदवार

महाराष्ट्र में सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं। 23 नवंबर को चुनावी परिणाम आएंगे।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: November 04, 2024 22:39 IST
सपा नेता अबू आजमी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सपा नेता अबू आजमी

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का टकराव होगा। नामांकन पीछे लेने की समय सीमा खत्म हो गई है। एमवीए में बगावत की टेंशन कम नहीं हुई है। महाराष्ट्र इकाई के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी कांग्रेस से नाराज हैं। अबू आजमी ने कहा, 'वह एमवीए के साथ गठबंधन में सिर्फ दो सीट पर हैं। मेरे खिलाफ भी एमवीए वाले किसी निर्दलीय को सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे कह रहे हैं कि उम्मीदवार पीछे लो नहीं तो सपोर्ट नहीं करेंगे। हमारे साथ अन्याय किया गया है।' 

मुझे पार्टी जिंदा रखनी है- अबू आजमी

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा, 'मैं कांग्रेस नाराज हूं। अखिलेश यादव ने बात की कांग्रेस से फिर भी उनकी बात नहीं मानी हमसे कोई चर्चा नहीं की है। मुझे पार्टी जिंदा रखनी है। मैं चुनाव लड़ूंगा जो होगा देखा जाएगा। वोट बटते हैं तो बटने दो। जहां हमारे उम्मीदवार नहीं हैं, वहां हम एमवीए को मदद करेंगे।'

8 सीटों पर चुनाव लड़ रही सपा

इसके साथ ही अबू आजमी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ने 12 सीटे मांगी थी पर सिर्फ 2 मिली हैं। जहां पार्टी के मौजूदा विधायक हैं। उसमें से मेरे खिलाफ निर्दलीय को सपोर्ट कर रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी एमवीए उम्मीदवारों के खिलाफ 6 सीटों पर चुनाव लडेंगी। सपा कुल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस के खिलाफ सपा से निहाल अहमद लड़ रहे चुनाव

बता दें कि भिवंडी पश्चिम में कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ रियाज आजमी चुनाव लड़ेंगे। मालेगांव सेंट्रल कांग्रेस के खिलाफ सपा से निहाल अहमद लड़ रहे हैं। धुले में कांग्रेस के खिलाफ सपा के इरशाद जहागीरदार चुनाव लड़ेंगे।

देवेंद्र रोजकर सपा से लड़ रहे चुनाव

परांडा में एनसीपी (शरद पवार) के खिलाफ सपा के रेवीन भोंसले चुनाव लड़ रहे हैं। औरंगाबाद ईस्ट में कांग्रेस के खिलाफ गफार कादरी लड़ेंगे। तुलजापुर कांग्रेस के खिलाफ देवेंद्र रोजकर सपा से चुनाव लड़ेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement