Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नहीं', NCB अधिकारी को धमकी देते हुए NCP नेता का बयान

'नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नहीं', NCB अधिकारी को धमकी देते हुए NCP नेता का बयान

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पुणे में कहा, मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 21, 2021 19:23 IST
Nawab Malik, Nawab Malik Sameer Wankhede, Sameer Wankhede Nawab Malik- India TV Hindi
Image Source : PTI NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने जमकर हमला बोला।

पुणे: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने जमकर हमला बोला। उन्होंने समीर वानखेड़े को चेतावनी देते हुए कहा कि साल भर के अंदर उनकी नौकरी चली जाएगी। नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े को जेल में डाले बिना वह रुकने वाले नहीं हैं। बता दें कि वानखेड़े के नेतृत्व में कुछ दिन पहले NCB ने मुंबई तट के पास एक क्रूज पोत पर छापेमारी कर मादक पदार्थ बरामद किया और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तथा अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

‘दबाव डालनेवाला तेरा बाप कौन है?’

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पुणे में कहा, ‘मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी। आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब आपको जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी। दबाव डालनेवाला तेरा बाप कौन है? वो हमें बताओ, तेरा बाप कितना भी दबाव डालने की कोशिश करे नवाब मलिक किसी के बाप से डरने वाला नही हैं और तुझे जेल में डाले बिना मैं रुकने वाला नहीं हूं ये आज मैं स्पष्ट कर देता हूं।’


‘रिया चक्रवर्ती को झूठे मामले में फंसाया गया’
इससे पहले नवाब मलिक ने दावा किया था कि दावा किया कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद केंद्र सरकार ने विशेष रूप से वानखेड़े को एजेंसी में नियुक्त किया था। मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि एनसीबी ने राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को ‘झूठे मामले’ में फंसाया। मलिक ने कहा, ‘सुशांत की आत्महत्या के बाद NCB में एक विशेष अधिकारी को लाया गया। आत्महत्या का मामला CBI को सौंप दिया गया लेकिन उसकी आत्महत्या या हत्या का रहस्य अभी तक नहीं सुलझा है। लेकिन उसके बाद NCB ने फिल्म उद्योग के साथ खेल खेलना शुरू कर दिया है।’ 

पिछले महीने जमानत पर छूटे हैं मलिक के दामाद
बता दें कि NCP नेता के दामाद समीर खान को भी इस साल जनवरी में मादक पदार्थों के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसे पिछले महीने जमानत दे दी गई। NCP प्रवक्ता ने कहा, ‘कुछ लोगों को झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास किया गया। कोविड-19 महामारी के दौरान, पूरा फिल्मोद्योग मालदीव में था। वह अधिकारी और उसका परिवार मालदीव और दुबई में क्या कर रहा था? इस पर समीर वानखेड़े को स्पष्टीकरण देना चाहिए। हम मांग करते हैं कि वह स्पष्टीकरण दें कि वह दुबई में क्यों थे। हम बिलकुल स्पष्ट हैं। यह सब वसूली मालदीव और दुबई में हुई और मैं वह तस्वीरें जारी करूंगा।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement