मुंबई: शहर के अंधेरी इलाके में एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय किशोर को आग लगा दी। आग लगने की वजह से वह 60 प्रतिशत झुलस गई। पुलिस ने मंगलवार को घटना के बारे में जानकारी दी। अंधेरी के मरोल निवासी लड़की और 30 वर्षीय आरोपी पिछले कुछ महीनों से दोस्त थे। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने हाल में आरोपी से कहा था कि वह उसकी बेटी से न मिले। पुलिस ने बताया कि अपराध का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। यह घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे मरोल गांवथान इलाके में एक अस्पताल के पीछे हुई, जिसमें आरोपी भी जल गया।
60 प्रतिशत झुलस गई पीड़िता
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता खाना खाने के बाद अपनी महिला मित्रों के साथ चॉल में बैठी थी, तभी आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू तांबे ने उस पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। उन्होंने बताया कि लड़की 60 प्रतिशत तक जल चुकी है तथा उसका चेहरा, गर्दन, पेट, गुप्तांग, हाथ और पैर जल गए हैं। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर है और वह बोलने में असमर्थ है। उसका यहां सरकारी डॉ. आर. एन. कूपर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। लड़की को जानने वाले एक लड़के ने उसकी मां को घटना के बारे में बताया।
एक-दूसरे को जानते थे दोनों
वहीं इस मामले में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक लड़की ने अपनी मां को देखकर कहा, "मेरी कोई गलती नहीं है, जीतू ने मेरे शरीर पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।" पीड़िता की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से अधिकारी ने बताया कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। वे पिछले कुछ महीनों से दोस्त थे और इलाके में मिलते रहते थे। शिकायत में कहा गया है कि लड़की की मां ने उससे पूछा था कि क्या उनके प्रेम संबंध हैं, लेकिन उसने इनकार कर दिया था।
मां ने मिलने से किया था मना
आगे शिकायत में कहा गया है कि बाद में लड़की की मां ने व्यक्ति से मुलाकात की और उससे अपनी बेटी से न मिलने को कहा। पुलिस ने बताया कि घटना में आरोपी भी झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत तेजाब आदि का उपयोग करके स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
बिहार में नहर किनारे ही सो गया स्विट्जरलैंड का शख्स, लोगों ने देखा तो बुला ली पुलिस