मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से 1.2 लाख के नल-टोंटी चोरी का मामला सामने आया है। रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए बनाए गए नए AC टॉयलेट में से नल-टोटी चोरी हुई है। रेलवे GRP ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना 6 फरवरी की रात को हुई है। आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई है।
टॉयलेट से ये चीजें चोरी हुई
सूत्रों के मुताबिक, चोरी हुई फिटिंग में एक जेट स्प्रे, नल, टॉयलेट सीट कवर, बोतल जाल और स्टॉपकॉक वाल्व शामिल हैं। रेलवे ने पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की है और सार्वजनिक सुविधाओं की निगरानी और नजर रखने का मुद्दा भी उठाया है। मुंबई डिवीजन के सेंट्रल रेलवे ने एक वीडियो शेयर भी एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
रेलवे के किसी कर्मचारी पर शक
अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है और आशंका है कि किसी रेलवे कर्मचारी या संविदाकर्मी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। बताया जा रहा है कि शनिवार को रनिंग रूम के शौचालयों में चोरी से हुई। रनिंग रूम वह जगह है जहां ट्रेन ड्राइवर और गार्ड आराम करने और ब्रेक लेने के लिए आते हैं। इसमें आठ बिब कॉक, नौ स्टॉप कॉक और जेट स्प्रे चोरी हो गये। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महिला शौचालय से तीन पिलर कॉक (pillar cocks) और पुरुष शौचालय से तीन पिलर कॉक और नए एसी शौचालय भी नल चोरी हो गए।