Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. आ गई वो तारीख, मुंबई के आजाद मैदान में होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

आ गई वो तारीख, मुंबई के आजाद मैदान में होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के नेता और कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान पीएम मोदी भी शपथ समारोह में मौजूद रहेंगे।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 30, 2024 19:02 IST, Updated : Nov 30, 2024 19:36 IST
महायुति गठबधंन के नेता
Image Source : FILE PHOTO महायुति गठबधंन के नेता

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है। मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को महायुती सरकार के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बीजेपी से कुल 16,416  विधायक , सांसद, विविध प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडल के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शपथ समारोह में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

सीएम पद की शपथ को लेकर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का ऐलान किया है। एक्स पर बावनकुले ने लिखा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा। हालांकि, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने अपनी पोस्ट में ये नहीं बताया कि किस नेता को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी।

हजारों की संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आजाद मैदान में खास तैयारियां की जाएंगी। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदें की शिवसेना से 6 से 7 हजार कार्यकर्ता पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। अजित पवार की एनसीपी की ओर से 4 हजार पदाधिकारी और कार्यककर्ता आ सकते हैं।

50 हजार है मैदान की क्षमता

बता दें कि आजाद मैदान की क्षमता 50 हजार लोगों की है। तकरीबन 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी तीनों ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

चुनावी नतीजों में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की NCP के महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 पर जीत दर्ज की है। बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इसके बाद शिवसेना 57 और एनसीपी 41 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement