Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिंदे का उद्धव को जवाब- हमारी आलोचना बंद करो, वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे

शिंदे का उद्धव को जवाब- हमारी आलोचना बंद करो, वरना 20 में से केवल दो विधायक बचेंगे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हाल के दिनों में विपक्षी दलों विशेषकर शिवसेना (UBT) के कई कार्यकर्ता और नेता हमारी शिवसेना में शामिल हुए हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा। अन्य राज्यों से भी कुछ कार्यकर्ता और नेता शिवसेना में शामिल हुए हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 23, 2025 21:02 IST, Updated : Jan 23, 2025 21:03 IST
eknath shinde
Image Source : PTI महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

ठाणे: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और सत्तारूढ़ शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना को चेतावनी दी कि अगर उसने उनकी पार्टी और महायुति की आलोचना बंद नहीं की तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास मौजूदा 20 में से केवल दो विधायक ही बचेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में शिवसेना (UBT) को करारा जवाब दिया और अब समय आ गया है कि वह आत्ममंथन करे।

एकनाथ शिंदे ने और क्या कहा?

इससे पहले शिंदे ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर उन्हें और अपने गुरु आनंद दिघे आनंद आश्रम में श्रद्धांजलि दी। ‘आनंद आश्रम’ के दौरे से इतर पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में भी शिवसेना की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन से ही विपक्षी महा विकास आघाडी (MVA), खासकर शिवसेना (UBT) मेरी और महायुति की आलोचना कर रही है, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया और राज्य के नागरिकों ने उन्हें करारा जवाब दिया तथा उन्हें उनकी जगह दिखा दी। अगर ऐसा ही रहा तो वे 20 में से 2 विधायक ही बचेंगे।’’

'अन्य राज्यों में भी खोलेंगे शिवसेना की ब्रांच'

डिप्टी सीएम ने कहा कि हाल के दिनों में विपक्षी दलों विशेषकर शिवसेना (यूबीटी) के कई कार्यकर्ता और नेता हमारी शिवसेना में शामिल हुए हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा। अन्य राज्यों से भी कुछ कार्यकर्ता और नेता शिवसेना में शामिल हुए हैं। कुछ अन्य राज्यों में भी शिवसेना की मांग बढ़ रही है। शिवसेना बढ़ रही है। आने वाले दिनों में हम अन्य राज्यों में भी शाखाएं खोलेंगे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट में होने वाली है बड़ी टूट', महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत का बड़ा दावा

चाय बेचने वाले की वजह से हुआ जलगांव ट्रेन हादसा, डिप्टी CM अजित पवार का बड़ा खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement