Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सोलापुर में ट्रेन पर फिर पथराव, 10 दिन में दूसरी घटना; मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस को बनाया निशाना

सोलापुर में ट्रेन पर फिर पथराव, 10 दिन में दूसरी घटना; मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस को बनाया निशाना

सोलापुर में मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन पर पत्थर फेंका है, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Amar Deep Published : Jan 12, 2025 10:55 IST, Updated : Jan 12, 2025 10:55 IST
मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव।
Image Source : INDIA TV मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव।

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बार फिर ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। दस दिन के भीतर दूसरी बार सोलापुर मंडल में रेलवे पर पथराव की घटना हुई है। इस बार मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस पर पारेवाडी और वाशिम्बे के बीच ट्रेन पर पथराव किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई थी। अभी इस घटना को 10 दिन भी नहीं हुए तब तक मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया है। महज दस दिनों के अंदर ऐसी घटना होने से आरपीएफ और रेलवे पुलिस की गश्ती पर सवालिया निशान लग गया है।

एक यात्री को लगी चोट

वहीं ट्रेन पर हुए इस पथराव की घटना में विकलांग डिब्बे में बैठे एक यात्री को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि आनन-फानन में उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल व्यक्ति की पहचान अनिकेत लहमुने के रूप में हुई है। घायल यात्री पुणे से कुर्दुवाड़ी जा रहा था। इसी दौरान मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। हालांकि पथराव की इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन की खिड़कियां टूट गईं और यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया। फिलहाल सोलापुर लोहमार्ग पुलिस इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है।

वंदे भारत पर भी हुआ पथराव

बता दें कि इससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर फेंका गया था। मुंबई से सोलापुर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर जेउर रेलवे स्टेशन के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर फेंका था। इस कारण सी-11 कोच का कांच टूट गया। हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं मिली। रेलवे और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। इससे पहले भी ट्रेनों पर पथराव के कई मामले सामने आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें-

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BRS कार्यालय में की तोड़फोड़, KTR ने कहा- 'ये उनकी आदत बन गई है'

Mahakumbh Car Parking: महाकुंभ में यदि आप अपनी कार से जा रहे हैं तो कहां-कहां होगी पार्किंग, यहां जानिए पूरी डिटेल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement