Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. फाइल खंगालते हुए कोर्ट रूम में निकला सांप, फैल गई दहशत; जज ने रोक दी सुनवाई

फाइल खंगालते हुए कोर्ट रूम में निकला सांप, फैल गई दहशत; जज ने रोक दी सुनवाई

पुलिसकर्मी ने फाइलों के ढेर खंगालते समय उसके बीच एक दो फुट लंबा सांप देखा। इसके बाद अदालत में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 24, 2024 21:29 IST, Updated : Dec 24, 2024 21:29 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई के मुलुंड स्थित मजिस्ट्रेट अदालत के एक कक्ष में मंगलवार को एक सांप देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। इसकी वजह से करीब एक घंटे तक अदालत की कार्यवाही बाधित रही। घटना मुलुंड की कक्ष संख्या 27 में दोपहर के समय हुई। कामकाज सामान्य रूप से चल रहा था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने फाइलों के ढेर खंगालते समय उसके बीच एक दो फुट लंबा सांप देखा। इसके बाद अदालत में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई और न्यायाधीश ने कुछ समय के लिए सुनवाई रोक दी।

न्यायाधीश ने रोक दी कार्यवाही

वकील बिस्वरूप दुबे ने बताया कि जब सांप को देखा गया तो अदालत में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद न्यायाधीश ने तुरंत कार्यवाही रोक दी। उन्होंने कहा, "सांप पकड़ने वाले टीम को बुलाया गया, जिन्होंने कमरे में फैले फाइलों के ढेर को खंगाला और दीवारों एवं फर्श की छानबीन की, जिनमें कई छोटे छेद थे। हालांकि, सांप का कोई पता नहीं चला, ऐसा लगता है कि वह कमरे के किसी छेद में घुस गया होगा।"

पूरे कक्ष में सांप ढूंढते रही टीम

इसके बाद सांप पकड़ने वालों की टीम ने एक घंटे तक पूरे कक्ष की जांच की और आखिरकार अदालत में स्थिति सामान्य होने के बाद कार्यवाही फिर से शुरू हो सकी। हालांकि, इस घटना के कारण अदालत में कामकाज में विघ्न पड़ा और कोर्ट में मौजूद लोगों को कुछ समय के लिए असहज महसूस हुआ।

पेड़-पौधों से घिरा है अदालत कक्ष

वकील बिस्वरूप दुबे ने इस घटना को नया नहीं बताया और कहा कि यह पहली बार नहीं था जब इस अदालत कक्ष में सांप देखा गया हो। उन्होंने बताया, "यह अदालत कक्ष पेड़-पौधों से घिरा हुआ है और इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। एक दिन पहले भी इस कक्ष की खिड़की पर एक सांप देखा गया था और दो महीने पहले एक सांप न्यायाधीश के चैंबर में भी पाया गया था।" (भाषा इनपुट)

ये भी पढ़ें-

आरक्षण के मुद्दे पर महबूबा मुफ्ती ने CM अब्दुल्ला को घेरा, बोलीं- अदालत पर छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण

महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप पर चुनाव आयोग का आया जवाब, 50,000 वोटर्स को जोड़ने का था दावा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement