Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Avinash Rai Published : Oct 23, 2024 19:06 IST, Updated : Oct 23, 2024 20:20 IST
https://www.indiatv.in/maharashtra/shivsena-ubt-released-the-list-of-65-candidates-know-who-got-the-
Image Source : PTI शिवसेना UBT ने जारी की 65 उम्मीदवारों की लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शिवसेना यूबीटी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं 23 नवंबर को चुनाव का परिणाम जारी किया जाएगा। इस बीच महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग फॉर्मूला भी तय हो चुका है। बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दल शिवसेना यूबीटी, एनसीपी शरदचंद्र पवार और कांग्रेस तीनों ही 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि इस बीच अब शिवसेना यूबीटी ने अपने 65 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है।

कहां से किसे मिला टिकट?

1- चाकीसगाव से उन्मेश पाटील

2- पाचोरा से वैशाली सूर्यवंशी
3-मेहकर से सिद्धार्थ खरात
4- बालापूर से नितीन देशमुख
5- अकोला पूर्व से गोपाल दातकर
6- वाशिम से सिद्धार्थ देवले
7- बडनेरा से सुनील खराटे
8- रामटेक से विशाल बरबटे
9- वणी से संजय देरकर
10-लोहा से एकनाथ पवार
11- कलमनुरी से संतोष टारफे
12- परभणी से राहुल पाटील
13- गंगाखेड से विशाल कदम
13- सिल्लोड से सुरेश बनकर
15- कन्नड से उदयसिंह राजपुत
16- संभाजीनगर मध्य से किशनचंद तनवाणी
17- संभाजीनगर पश्चिम से राजु शिंदे
18- वैज्ञापूर से दिनेश परदेशी
19- नांदगांव से गणेश धात्रक
20- मालेगांव बाह्य से अद्वय हिरे
21- निफाड से अनिल कदम
22- नाशिक मध्य से वसंत गीते
23- नाशिक पश्चिम से सुधागर बडगुजर
24- पालघर से जयेंद्र दुबला
25- बोईसर से विश्वास वलवी
26- भिवंडी ग्रामी से महादेव घाटल
27- अंबरनाथ से राजेश वानखेड़े
28- डोंबिवली से दिपेश म्हात्रे
29- कल्याण ग्रामीण से सुभाष भोईर
30- ओवला माजिवडा से नरेश मणेर
31- कोपरी पाचपाखाडी से केदार दिघे
32- ठाणे से राजन विचारे
33- ऐरोली से एमके मढवी
34- मागाठाणे से उदेश पाटेकर
35- विक्रोली से सुनील राउत
36- भांडुप पश्चिम से रमेश कोरगावकर
37- जोगेश्वरी पूर्व से अनंत 
38- दिंडोशी से सुनील प्रभू
39- गोरेगांव से समीर देसाई
40- अंधेरी पूर्व से ऋतुजा लटके
41- चेंबूर से प्रकाश फातर्पेकर
42- कुर्ला से प्रविणा मोरजकर
43- कलीन से संजय पोतनीस
44- वांद्रे पूर्व से वरुण सरदेसाई
45- माहिम से महेश सावंत
46- वरली से आदित्य ठाकरे
47- कर्जत से नितीन सावंत
48- उरण से मनोहर भोईर
49- महाड से स्नेहल जगताप
50- नेवासा से शंकरराव गडाख
51- गेवराई से बदामराव पंडीत
52- धाराशिव से कैलास पाटील
53- परांडा से राहुल ज्ञानेश्वर पाटील
54- बार्शी से दिलीप सोपल
55- सोलापूर दक्षिण से अमर रतिकांत पाटील
56- सांगोले से दिपक आबा साळुंखे
57- पाटण से हर्षद कदम
58- दापोली से संजय कदम
59- गुहागर से भास्कर जाधव
60- रत्नागिरी से सुरेंद्रनाथ माने
61- राजापूर से राजन सालवी
62- कुडाल से वैभव नाईक
63- सावंतवाडी से राजन तेली
64- राधानगीर से केपी पाटील
65- शाहूवाडी से सत्यजीत आबा पाटिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail