Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कंगना को Y सिक्योरिटी मिलने पर शिवसेना नेता का बड़ा बयान, दाऊद का लिया नाम

कंगना को Y सिक्योरिटी मिलने पर शिवसेना नेता का बड़ा बयान, दाऊद का लिया नाम

गृह मंत्रालय द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को Y कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने केंद्र सरकार पर हमला किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 07, 2020 14:35 IST
कंगना को Y सिक्योरिटी मिलने पर शिवसेना नेता का बड़ा बयान- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/IANS कंगना को Y सिक्योरिटी मिलने पर शिवसेना नेता का बड़ा बयान

मुंबई: गृह मंत्रालय द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को Y कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने केंद्र सरकार पर हमला किया। प्रताप सरनाईक ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "अगर दाऊद इब्राहिम मुंबई के खिलाफ बोलेगा तो केंद्र सरकार उसे भी Y या Z प्लस सिक्योरिटी दे सकती है और हम इस पर आश्चर्य नहीं होगा।"

सरनाईक के अलावा कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय वाडेत्तीवार ने भी केंद्र पर वार किया। उन्होंने कहा, "कंगना रनौत को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है लेकिन PoK पर है और भाजपा सरकार उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा रही है, यह कई सवाल खड़ा करता है। महाराष्ट्र भाजपा को इस पर जवाब देना चाहिए।"

वहीं, Y सिक्योरिटी मिलने पर कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूँ। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।"

इसके अलावा आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने बयान में अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए कहे अपशब्द पर हो रही आलोचना पर ट्वीट कर दी सफाई भी दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देना बालासाहेब ठाकरे ने सिखाया है।

राउत ने ट्वीट कर लिखा, ''शिवसेना महान हिंदुत्व के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज और महान महाराणा प्रताप की विचारधारा का अनुसरण करती है। उन्होंने हमें महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है। लेकिन दुर्भावनापूर्ण इरादे से कुछ लोग गलत सूचना फैला रहे हैं कि शिवसेना ने महिलाओं का अपमान किया है। लेकिन किसी को इस तथ्य को नहीं भूलना चाहिए कि आरोपों को लगाने वालों ने मुंबई और मुंबा देवी का अपमान किया है। शिवसेना महिलाओं के गौरव के लिए लड़ती रहेगी, यही हमारे महान शिवसेना सुप्रीमो ने हमें सिखाया है।''

बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने उन पर आक्रामक टिप्पणी किए जाने के चलते शिवसेना सांसद संजय राउत की आलोचना की है और कहा है कि 'इससे उनकी मानसिकता पता चलती है।' कंगना ने अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो मैसेज साझा किया है, जिसमें वह अपनी अभिव्यक्ति की आजादी पर बोलती नजर आ रही हैं। वहीं, बीजेपी ने भी आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय राउत, अहमदाबाद की तुलना “छोटा पाकिस्तान” से करने की बात कहकर गुजरात को “बदनाम” कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें गुजरात और अहमदाबाद के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement