Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाशिवरात्रि के लिए महाराष्ट्र में गाइडलाइन्स जारी, मंदिरों में भीड़ की इजाजत नहीं

महाशिवरात्रि के लिए महाराष्ट्र में गाइडलाइन्स जारी, मंदिरों में भीड़ की इजाजत नहीं

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर महाशिवरात्रि के अवसर पर बृहस्पतिवार को किसी भी मंदिर में एक समय पर 50 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 10, 2021 21:21 IST
महाशिवरात्रि के लिए महाराष्ट्र में गाइडलाइन्स जारी, मंदिरों में भीड़ की इजाजत नहीं
Image Source : PTI महाशिवरात्रि के लिए महाराष्ट्र में गाइडलाइन्स जारी, मंदिरों में भीड़ की इजाजत नहीं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर महाशिवरात्रि के अवसर पर बृहस्पतिवार को किसी भी मंदिर में एक समय पर 50 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने अपने दिशानिर्देशों में यह बात कही है। सरकार ने बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव के लिए दिशानिर्देश जारी किये। इनमें कहा गया है कि लोगों को मंदिरों में भीड़ नहीं लगानी चाहिए और इसके बजाय घरों में पूजा-अर्चना करनी चाहिए। 

सरकार ने कहा कि मंदिर प्रबंधनों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके परिसर संक्रमणमुक्त हों और वहां सामाजिक दूरी तथा मास्क के इस्तेमाल समेत कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी फिर से फैलने लगी है। राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। बुधवार को यहां कुल 13,659 नए केस मिले हैं।

कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,659 नए केस मिले हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 22,52,057 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 54 मरीजों की मौत हुई और 9,913 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। 

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 52,610 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 है। विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के 99,008 एक्टिव केस हैं।

औरंगाबाद में मास्क न लगाने वालों से पुलिस वसूलेगी जुर्माना

औरंगाबाद के नगर पालिका आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय ने शहर की पुलिस को निर्देश दिया है कि मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए। निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अब तक, नगर पालिका के दल चेहरा न ढकने वालों से लोगों से 500 रुपये जुर्माना वसूल कर रहे थे। 

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नगर पालिका आयुक्त ने आदेश जारी कर शहर की पुलिस को निर्देश दिया कि मास्क न लगाने वालों से भी जुर्माना लिया जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement