Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कार की वजह से मां के हाथ में लगी हल्की चोट, गुस्साए भाइयों ने कर डाली कैब ड्राइवर की हत्या

कार की वजह से मां के हाथ में लगी हल्की चोट, गुस्साए भाइयों ने कर डाली कैब ड्राइवर की हत्या

महाराष्ट्र में दो आरोपियों ने एक कैब ड्राइवर को चाकूओं से गोदकर मार डाला, ड्राइवर की गलती बस इतनी थी कि उसकी वजह से आरोपियों की मां को चोट लग गई थी।

Reported By : Saket Rai Edited By : Shailendra Tiwari Published : Dec 23, 2024 11:28 IST, Updated : Dec 23, 2024 11:28 IST
maharashtra
Image Source : INDIA TV आरोपी अब्दुल करीम शेख और मोहम्मद रफी शेख

महाराष्ट्र के शिवाजी नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां दो भाइयों ने मिलकर एक कैब ड्राइवर को चाकूओं से गोद डाला, जिससे कैब ड्राइवर की मौत हो गई। कैब ड्राइवर की गलती बस इतनी थी कि उसकी कार की वजह से दोनों भाइयों की मां को हल्की चोट आ गई थी। हालांकि मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Stories

चाकू से की हत्या

पुलिस ने कहा कि शिवाजी नगर में कबाड़ की दुकान चलाने वाले दो भाइयों को रविवार की सुबह एक ओला कैब ड्राइवर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया, कैब ड्राइवर अपनी गाड़ी आरोपी के दुकान के पास ही पार्क करता था। पुलिस ने बताया कि दोनों ने मृतक के घर में घुसकर उसके सिर, छाती, पेट और जांघ पर कई बार चाकू से वार किया, क्योंकि उसकी कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी थी, जिससे स्कूटर गिर गया और पास में खड़ी उनकी मां घायल हो गईं।

दूसरी बीवी के साथ रहता था मृतक

पुलिस के मुताबिक, मरने वाला कैब ड्राइवर जिसका नाम आदिल तालीम खान बताया जा रहा है। पहली पत्नी से हुए तलाक के बाद अपनी दूसरी पत्नी के साथ पास में ही रहता था। 35 वर्षीय आरोपी मोहम्मद रफीक शरीफ अब्बास अली शेख उर्फ पापा और उसका 30 वर्षीय छोटा भाई अब्दुल करीम शेख उर्फ दादू भी शिवजी नगर में रहते हैं और प्लॉट नंबर-31 में कबाड़ की दुकान चलाते हैं।

कार निकालते वक्त लगी चोट

शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे जब आदिल अपने घर के पीछे और आरोपी की कबाड़ की दुकान के पास पार्किंग से अपनी गाड़ी निकाल रहा था तो उसकी गाड़ी पास ही खड़ी एक स्कूटर से टकरा गई। टक्कर के कारण स्कूटर गिर गया और आरोपियों की मां स्कूटर के पास ही थी, जिनकी हाथ पर मामूली चोट आ गई।

फिर रात में की हत्या

इसके बाद दुकान से बाहर आए रफीक और तालीम के बीच अनबन शुरू हो गई जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। फिर आसपास के लोगों ने उनका बीच-बचाव कर अलग किया। थोड़ी देर बाद जब छोटा भाई घर वापस आया तो दोनों भाइयों ने मिलकर देर रात कैब ड्राइवर के घर पर जाकर उसे पर हमला कर दिया और चाकू से कई बार किया जिसमें उसकी मौत हो गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement