Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. चुनाव में हार के बाद उद्धव ने उठाया बड़ा कदम, अपने उम्मीदवारों को दिया ये खास काम

चुनाव में हार के बाद उद्धव ने उठाया बड़ा कदम, अपने उम्मीदवारों को दिया ये खास काम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद विपक्षी दल अब एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी क्रम में अब उद्धव ठाकरे ने भी अपने पराभूत उम्मीदवारों को बड़ा आदेश दिया है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Subhash Kumar Updated on: November 27, 2024 9:06 IST
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे।- India TV Hindi
Image Source : PTI शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली भयानक हार को महाविकास अघाडी के दल अब तक पचा नहीं पाए हैं। शरद पवार के बाद अब उद्धव ठाकरे भी EVM को लेकर आक्रामक हो गए हैं। शिवसेना (UBT) की बैठक में पार्टी के हारे हुए उम्मीदवारों ने EVM घोटाले का शक जताया था। इस आरोप के बाद अब उद्धव ठाकरे ने बड़ा कदम उठाया है। उद्धव ने अपने पराभूत उम्मीदवारों को VVPAT के रीकाउंटिंग की याचिका दायर करने को कहा है।

उम्मीदवारों ने EVM पर फोड़ा ठीकरा

दरअसल, चुनाव परिणाम के बाद से ही महाविकास अघाडी EVM पर सवाल खड़े कर रही है। शिवसेना (UBT) के उम्मीदवारों ने EVM घोटाले का शक जताया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे ने फैसला किया है की जिन मतदान केंद्र पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी VVPAT के रीकाउंटिंग की याचिका दायर की जाएगी।

क्या है रिकाउंटिंग का नियम?

उद्धव ठाकरे ने अपने सभी पराभूत उम्मीदवारों को आदेश दिया है कि जिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम घोटाले का शक है वहां पर 5 फ़ीसदी VVPAT की दोबारा गिनती करने की याचिका जल्द दायर करें। नियम के तहत पराभूत उम्मीदवार नतीजे के 6 दिन के भीतर 5 फ़ीसदी वीवीपैट के रिकाउंटिंग की मांग कर सकतें है। आज उद्धव ठाकरे 12 बजे शिवसेना नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

चुनाव में उद्धव की पार्टी का बुरा हाल

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 95 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से केवल 20 उम्मीदवारों को ही जीत मिल सकी है। दूसरी ओर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है। बता दें कि इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में उद्धव की पार्टी (अविभाजित शिवसेना) ने 56 सीटों पर जीत हासिल की थी। चुनाव परिणाम के बाद उद्धव ने अपने पुराने सहयोगी भाजपा का साथ छोड़ दिया था और कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन कर लिया था।

ये भी पढ़ें- CM पद पर खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे ने लिया बड़ा फैसला, शपथग्रहण पर आ गया अपडेट


महाराष्ट्र में बीजेपी के इस बड़े नेता का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय, एकनाथ शिंदे को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement