Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिवसेना शिंदे गुट के नेता का दावा- 'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के कुछ विधायक-सांसद NDA में होंगे शामिल'

शिवसेना शिंदे गुट के नेता का दावा- 'कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के कुछ विधायक-सांसद NDA में होंगे शामिल'

महाराष्ट्र में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले ने दावा किया है कि आने वाले समय में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना में बड़ी टूट होने वाली है। इन दोनों पार्टियों के कुछ विधायक और सांसद एनडीए में शामिल होंगे।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 22, 2025 16:37 IST, Updated : Jan 22, 2025 16:44 IST
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले
Image Source : FILE-ANI शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले

मुंबईः शिवसेना शिंदे गुट के नेता और पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में उद्धव ठाकरे शिवसेना और कांग्रेस के कुछ विधायक और सांसद एनडीए में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में विपक्ष के विधायक और सांसदों में काफी अस्वस्थता है। उनके चुनाव क्षेत्र में फंड और विकास काम को लेकर उन्हें चिंता सता रही है। इसलिए वह सत्ता पक्ष के साथ आना चाहते हैं। 

राहुल शेवाले का दावा- महायुति के बड़े नेताओं के साथ चल रही बातचीत

राहुल शेवाले ने कहा कि इस बारे में महायुति के बड़े नेताओं के साथ उनकी बातचीत चल रही है। कुछ क़ानूनी पहलुओं पर भी बातचीत चल रही है। जब सही समय आएगा तब ये विधायक और सांसद एनडीए में शामिल होंगे। 

राहुल शेवाले ने सोमवार को भी किया था ये दावा

इससे पहले राहुल शेवाले ने सोमवार को दावा किया कि विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के 10 से 15 विधायक 23 जनवरी को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होंगे। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा कि 23 जनवरी को एक बड़े राजनीतिक भूकंप की संभावना है, जहां कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के लगभग 10 से 15 विधायक शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो जाएंगे।  

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) के साथ विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के प्रमुख घटक हैं। 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) ने क्रमशः 20, 16 और 10 सीटें हासिल कीं।

गुरुवार को एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे करेंगे रैली

 वहीं 23 जनवरी को बाला साहब ठाकरे की जयंती के अवसर पर मुंबई के बिकेसी मैदान में शिंदे शिवसेना एक बड़ी रैली करेगी। आने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनावों को देख शिंदे शिवसेना एक तरह से प्रचार अभियान भी शुरू करेगी और शक्ति प्रदर्शन भी दिखाएगी। उन्होंने कहा कि रैली को शाम 7 बजे बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे संबोधित करेंगे।

उधर, दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी गुरुवार को ही मुम्बई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रैली करेगी। उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी बीएमसी चुनाव तैयारियों को लेकर प्रचार अभियान शुरू करेगी।  इस रैली को शाम 7 बजे बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और अन्य नेता संबोधित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement