Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सहकारिता मंत्रालय पर NCP से अलग शिवसेना की राय! सामना में अमित शाह की तारीफ

सहकारिता मंत्रालय पर NCP से अलग शिवसेना की राय! सामना में अमित शाह की तारीफ

केंद्र सरकार ने हाल ही में सहकारिता के लिए एक नया मंत्रालय बनाया है, जो पहले कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एक छोटा विभाग था। अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार सहकारी समितियों और सभी सहकारी संस्थानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Written by: Bhasha
Published : July 13, 2021 7:01 IST
Shiv Sena praises Amit Shah on Cooperation ministry NCP raised questions सहकारिता मंत्रालय पर NCP से
Image Source : PTI सहकारिता मंत्रालय पर NCP से अलग शिवसेना की राय! सामना में अमित शाह की तारीफ

मुंबई. शिवसेना ने सहकारिता मंत्रालय बनाने के केंद्र के फैसले का सोमवार को स्वागत करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह "अच्छा काम" करेंगे क्योंकि वह गुजरात में सहकारिता आंदोलन का हिस्सा रहे हैं। अमित शाह को इस नए विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में यह भी कहा गया है कि राजनीति और सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अंतर नहीं है, और "सब कुछ सुविधा के अनुसार होता है।"

उल्लेखनीय है कि NCP प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा था कि केंद्र राज्य के सहकारी क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

संपादकीय में लिखा है, "अगर अमित शाह ने सहकारी क्षेत्र के विकास और विस्तार का फैसला किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। लोगों में यह डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है कि शाह कांग्रेस और राकांपा के नेताओं के पुराने मामलों की जांच शुरू करेंगे और 'सहकारिता' से महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे। हालांकि, ऐसा कहना शाह को बदनाम करने जैसा है।"

शिवसेना ने कहा कि अमित शाह अच्छा काम करेंगे क्योंकि उन्होंने "राजनीति में आने से पहले गुजरात में सहकारिता आंदोलन में एक कार्यकर्ता" के रूप में काम किया था। इसमें लिखा है, "अच्छे और बुरे, सच्चे और झूठे, नैतिक और अनैतिक जैसे गुणों के मामले में राजनीति और सहकारी क्षेत्रों में ज्यादा अंतर नहीं है। सब कुछ सुविधा के अनुसार होता है। अंत में, राजनीति में हर कोई समान है।"

केंद्र सरकार ने हाल ही में सहकारिता के लिए एक नया मंत्रालय बनाया है, जो पहले कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एक छोटा विभाग था। अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार सहकारी समितियों और सभी सहकारी संस्थानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement