Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिंदे पर टिप्पणी के बाद शिवसेना सांसद ने कुणाल कामरा को दी खुली धमकी, बोले- 'पूरे हिंदुस्तान में घूम नहीं सकते'

शिंदे पर टिप्पणी के बाद शिवसेना सांसद ने कुणाल कामरा को दी खुली धमकी, बोले- 'पूरे हिंदुस्तान में घूम नहीं सकते'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कुणाल कामरा को भारी पड़ गया है। एक तरफ जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है तो वहीं अब शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने उन्हें खुली धमकी दी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 24, 2025 6:29 IST, Updated : Mar 24, 2025 12:33 IST
नरेश म्हस्के ने कुणाल कामरा को दी खुली धमकी।
Image Source : ANI नरेश म्हस्के ने कुणाल कामरा को दी खुली धमकी।

मुंबई: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की। यहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उपद्रवियों ने खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी। वहीं अब शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कुणाल कामरा को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि कुणाल कामरा को महाराष्ट्र ही नहीं हिंदुस्तान में भी घूमने नहीं देंगे।

नरेश म्हस्के ने दी धमकी

दरअसल, ठाणे लोकसभा के सांसद और शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने भी कुणाल कामरा को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये भाड़े के कॉमेडियन कुछ पैसे के लिए हमारे ऊपर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, हमारे नेता के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं। कुणाल कामरा अब तू महाराष्ट्र ही नहीं, हिंदुस्तान में भी नहीं घूम सकते। हमारे शिवसैनिक आपको आपकी जगह दिखाएंगे। संजय राउत की क्या हालत हो गई है, हमें बुरा लग रहा है कि हमारे नेता के ऊपर टीका-टिप्पणी करने के लिए आपके पास कार्यकर्ता भी नहीं बचे। क्या हालत हो गई है आपकी, इसलिए आप भाड़े के लोग इस्तेमाल करने लगे हैं आप। संजय राउत अगर आप में हिम्मत है तो आप कुछ बोलिए। पैसे देकर भाड़े के लोगों को बुला रहे हैं।"

कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले अपने औपचारिक यूट्यूब चैनल से महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो डाला। इस वीडियो में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की है। वहीं शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी कहे जाने पर शिव सैनिकों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई

वहीं दूसरी तरफ भारतीय न्याय संहिता की 13 धाराओं के तहत शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ मामले में शिवसेना शिंदे गुट के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खार पुलिस इन सभी गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी। इसके अलावा इस मामले में राहुल कनाल को नोटिस भी दी गई है। नोटिस दिए जाने के बाद कुणाल कामरा तोड़फोड़ मामले में शिवसेना (शिंदे) के नेता राहुल कनाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- 

कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज, एकनाथ शिंदे पर की अभद्र टिप्पणी, शिव सैनिकों ने तोड़ दिया स्टूडियो -VIDEO

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एक बार फिर भगदड़ जैसे हालात, प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 में जमा हुए थे यात्री-VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement