मुंबईः महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होने में कुछ ही घंटे बाकी है। देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण से पहले शिवसेना विधायक उदय सामंत ने बड़ा बयान दिया है। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उदय सामंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे तो उनकी पार्टी का कोई भी विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।
एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएमः सामंत
उदय सामंत ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। सामंत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एकनाथ शिंदे सकारात्मक निर्णय लेंगे। शिंदे के अलावा कोई भी उपमुख्यमंत्री नहीं बनेगा। अगर वह उपमुख्यमंत्री नहीं बने तो कोई भी मंत्री पद नहीं लेगा। हमें पूरा भरोसा है कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री होंगे। हमारे नेता एकनाथ शिंदे हैं। उनके बिना हमारी पार्टी में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा।
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने दिया बड़ा बयान
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि एकनाथ शिंदे के मन में सीएम पद छोड़ने की निराशा थी, सीएम जैसा पद छोड़ने पर निराशा स्वाभाविक। मुझे लगता है कि आज वे शपथ लेंगे। कल हम लोग जाकर एकनाथ शिंदे से प्रार्थना किया कि वे सरकार में शामिल हों और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
फड़णवीस आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
बता दें कि भाजपा विधायक दल के नेता देवेन्द्र फड़णवीस गुरुवार शाम को एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की उम्मीद है। यह तीसरी बार है जब नागपुर से विधायक फड़नवीस (54) महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां कार्यक्रम के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अपने सहयोगियों शिवसेना और एनसीपी के साथ, भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के पास 230 सीटों का भारी बहुमत है। बुधवार को शिंदे और पवार के साथ फड़णवीस ने राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और गठबंधन सहयोगियों से समर्थन पत्र पेश करते हुए औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया था।