शिरडी: शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट को इतना चढ़ावा किया कि नोटों की भरमार लग गई। शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस की छुट्टी, नए साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में शिरडी साईंबाबा के विशेष दर्शन, आम भक्तों के लिए वीआईपी पास की खास व्यवस्था की गई थी।
9 दिनों के इस महोत्सव के दौरान लाख से अधिक साईं भक्तों ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए। संस्था के मुताबिक इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान किया।
साईं बाबा को चढ़ावा
- डोनेशन काउंटर - 3 करोड़ 22 लाख 27 हजार
- दक्षिणा पेटी- 6 करोड़ 12 लाख 91 हजार 875
- पेड VIP दर्शन पास - 1 करोड़ 96 लाख 44 हजार 200
- ऑनलाइन -4 करोड़ 65 लाख 73 हजार 698 रुपया..
- सोना 810 ग्राम, कीमत- 54 लाख 49 हजार 686 रुपया
- चांदी - 14 किलो, कीमत- 09 लाख 93 हजार 815 रुपया
- साईं संस्थाओं को प्राप्त कुल चढ़ावा- 16 करोड़ 61 लाख 80 हजार 862 रुपये
साईं संस्थान के मुताबहिक इस अवधि के दौरान 6 लाख से अधिक साईं भक्तों ने श्री साईं प्रसादालय में निःशुल्क प्रसाद भोजन का लाभ उठाया. भोजन पैकेट से 1 लाख 35 हजार से अधिक साईं भक्त लाभान्वित हुए हैं। इसके साथ ही 09,47,750 लड्डू प्रसाद पैकेट की बिक्री हुई है और 1 करोड़ 89 लाख 55 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। 5,98,600 साईं भक्तों ने मुफ्त बूंदी प्रसाद पैकेट का लाभ उठाया।
साईं बाबा संस्थान के मुताबिक संस्थान को प्राप्त दान का आवंटन साईबाबा अस्पताल और साईनाथ अस्पताल, साईप्रसादालय मुफ्त भोजन के साथ ही संगठन के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, बाह्य रोगियों के लिए दान, समेत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के लिए किया जाता है।