Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. "अगर विधानसभा सत्र में मेरा नंबर नहीं आया तो मैं तुम्हारे गोत्र को नष्ट कर दूंगा", शिंदे गुट के विधायक का विवादित बयान

"अगर विधानसभा सत्र में मेरा नंबर नहीं आया तो मैं तुम्हारे गोत्र को नष्ट कर दूंगा", शिंदे गुट के विधायक का विवादित बयान

महाराष्ट्र के कल्याण से शिंदे गुट के विधायक का एक विवादित बयान तेजी से वायरल हो रहा है। ठाणे में अग्री सेना की बैठक के दौरान उन्होंने लव जिहाद को लेकर जो बयान दिया, उसमें उन्होंने कहा कि अग्री कोली समाज के दरवाजे पर लव जिहाद आ गया है। हम उन्हें समुदाय में नष्ट कर देंगे

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Aug 04, 2023 13:26 IST, Updated : Aug 04, 2023 13:26 IST
कल्याण से विधायक विश्वनाथ भोईर
Image Source : FILE PHOTO कल्याण से विधायक विश्वनाथ भोईर

कल्याण: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक विश्वनाथ भोईर का एक विवादित बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मराठी में कहते दिख रहे हैं कि अग्री कोली समाज के दरवाजे पर लव जिहाद आ गया है। दरवाजे के पास नहीं तो घर में घुस गया। एक-दो लड़कियां लव जिहाद का शिकार हुईं और घर छोड़कर धर्म छोड़ दिया। तीन और साथ में चार लोग हैं। मैं उन्हें सीधे कहने जा रहा था, हम उन्हें समुदाय में नष्ट कर देंगे। बता दें कि यह बयान शिंदे समूह के विधायक विश्वनाथ भोईर ने ठाणे में अग्री सेना की बैठक में दिया था। 

"नंबर नहीं आया... नहीं तो मैं..."

विधायक विश्वनाथ भोईर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अपने बयान के बारे में बात करते हुए विश्वनाथ भोईर ने जवाब दिया कि लव जिहाद एग्री कोली समुदाय तक पहुंच गया है, इसलिए मैंने अपना गुस्सा जाहिर किया। औरंगजेब और लव जिहाद को लेकर इस वक्त राज्य की सियासत गर्म है। हिंदूवादी संगठनों ने आक्रामक रुख अपना लिया है। विधायक भी लव जिहाद, औरंगजेब को लेकर सवाल उठा रहे हैं। नंबर नहीं आया... नहीं तो मैं कहने जा रहा था कि यह सीधा है *** आओ इसे समाज में नष्ट कर दें। लव जिहाद मामले को लेकर शिंदे गुट के विधायक विश्वनाथ भोईर ने विवादित वीडियो में गाली देते हुए कहा, "मैं उन विधायकों से कहने वाला था कि अगर विधानसभा सत्र में मेरा नंबर नहीं आया तो मैं तुम्हारे गोत्र को नष्ट कर दूंगा।"  

"मैं उनसे ऐसी ही भाषा में बात करने वाला था"
विश्वनाथ भोईर ने कहा कि भिवंडी और कल्याण में दंगा होता तो सबसे पहले गांव वाले खड़े होकर लड़ते थे। मैं उनसे ऐसी ही भाषा में बात करने वाला था कि अगर वे हमारी बेटी को धोखा दे रहे हैं। फिर भले ही मुझे हॉल से निकाल दिया जाए, मैं तैयार हूं, भले ही मुझे पार्टी से निकाल दिया जाए। दुर्भाग्य से मेरा नंबर नहीं आया, मैं चुप रहा और हॉल से बाहर चला गया। उन्होंने कहा कि मैं चला गया लेकिन मैं यह प्रश्न उनके पास ले जाऊंगा। 

विधायक विश्वनाथ भोईर बोले- मैं गुस्से में हूं
विश्वनाथ भोईर ने कहा कि 1500 रुपये किराये के लिए अपनी ही बेटियों को प्रेम जाल में फंसाकर अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो अग्री सेना को इस खतरे को महसूस करना और निर्णय लेना जरूरी है। वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक विश्वनाथ भोईर ने जवाब दिया कि मैं गुस्से में हूं, क्योंकि लव जिहाद अग्री कोली समुदाय तक पहुंच गया है।

(रिपोर्ट- सुनील शर्मा)

ये भी पढ़ें-

नूंह दंगो की प्लानिंग का खुलास: पहाड़ियों से लाकर डम्परों में इकट्ठा किए थे पत्थर, राजस्थान से आया था असलहा 

छत्तीसगढ़ में अब मिठाई दुकान में बिक रहा टमाटर, गुलाब जामुन और लड्डू से भी ज्यादा मिल रहा रेट
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement