Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने तलवार से काटा केक, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने तलवार से काटा केक, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

शिंदे गुट के विधायक ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर तलवार से केक काटा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष विधायक पर पुलिस कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: August 18, 2024 11:38 IST
केक काटते हुए संजय गायकवाड़- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA केक काटते हुए संजय गायकवाड़

बुलढाणा से शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने अपने बेटे मृत्युंजय गायकवाड़ के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में तलवार से केक काटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक संजय गायकवाड के बेटे मृत्युंजय गायकवाड का जन्मदिन 15 अगस्त की शाम को धूमधाम से मनाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा केक सजाकर रखा गया है। 15 अगस्त की रात हुए जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम में विधायक संजय गायकवाड़ ने मंच पर बड़ी तलवार से केक काटा और तलवार से कटा हुआ केक अपनी पत्नी और बेटे को खिलाया। 

विपक्ष ने की पुलिस कार्रवाई की मांग

सोशल मीडिया पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि अगर कोई सामान्य व्यक्ति तलवार से केक काटता है तो उस व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाता है। लेकिन अब देखना यह है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सेना के विधायक द्वारा तलवार से केक काटने पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है। विपक्ष ने भी विधायक संजय गायकवाड़ की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

ऐसा करना कोई गुनाह नहीं है - संजय गायकवाड़

मामले पर विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि नेताओं को तलवार देना मर्दानगी का प्रतीक होता है। पुलिस परेड में तलवार का इस्तेमाल होता है। ओलंपिक में भी तलवारबाजी जैसे खेलों का आयोजन होता है। हम अपने पूर्वजों के जमाने से तलवार चलाते आए हैं। आगे भी हम तलवार का प्रयोग करते रहेंगे। यदि तलवार का गलत उपयोग किया गया होता तो वह अपराध की श्रेणी में आता लेकिन किसी को चोट या हानि पहुंचाए बिना तलवार का प्रदर्शन करना कोई गुनाह नहीं है। 

ये भी पढ़ें:

मुंबई में महिला डॉक्टर के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट, मरीज और तीमरदारों के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई लोकल में टिकट चेक करने गए टीसी संग मारपीट, अकाली दल ने की कार्रवाई की मांग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement