बुलढाणा से शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने अपने बेटे मृत्युंजय गायकवाड़ के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में तलवार से केक काटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विधायक संजय गायकवाड के बेटे मृत्युंजय गायकवाड का जन्मदिन 15 अगस्त की शाम को धूमधाम से मनाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा सा केक सजाकर रखा गया है। 15 अगस्त की रात हुए जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम में विधायक संजय गायकवाड़ ने मंच पर बड़ी तलवार से केक काटा और तलवार से कटा हुआ केक अपनी पत्नी और बेटे को खिलाया।
विपक्ष ने की पुलिस कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि अगर कोई सामान्य व्यक्ति तलवार से केक काटता है तो उस व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाता है। लेकिन अब देखना यह है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सेना के विधायक द्वारा तलवार से केक काटने पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है। विपक्ष ने भी विधायक संजय गायकवाड़ की आलोचना करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ऐसा करना कोई गुनाह नहीं है - संजय गायकवाड़
मामले पर विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि नेताओं को तलवार देना मर्दानगी का प्रतीक होता है। पुलिस परेड में तलवार का इस्तेमाल होता है। ओलंपिक में भी तलवारबाजी जैसे खेलों का आयोजन होता है। हम अपने पूर्वजों के जमाने से तलवार चलाते आए हैं। आगे भी हम तलवार का प्रयोग करते रहेंगे। यदि तलवार का गलत उपयोग किया गया होता तो वह अपराध की श्रेणी में आता लेकिन किसी को चोट या हानि पहुंचाए बिना तलवार का प्रदर्शन करना कोई गुनाह नहीं है।
ये भी पढ़ें:
मुंबई में महिला डॉक्टर के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट, मरीज और तीमरदारों के खिलाफ केस दर्ज
मुंबई लोकल में टिकट चेक करने गए टीसी संग मारपीट, अकाली दल ने की कार्रवाई की मांग