महाराष्ट्र के नासिक जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने कहा कि जब वे गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री थे तब उन्हें विकास के मुद्दों में प्रामाणिक रुचि हुआ करती थी अब उनकी रुचि सिर्फ राजनीति है। शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस मुसलमान को ध्यान में रखते हुए बजट बनाना चाहती है उसे पर जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि बजट समूचे देश के लिए होता है। किसी व्यक्ति जाति या धर्म का नहीं होता। वह सभी का होता है, कल से वह जो कह रहे हैं कि मुस्लिम के लिए अलग बजट होगा ऐसा कतई नहीं हो सकता।
किसानों के लिए क्या किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में प्रचार सभा में कहा था कि शरद पवार ने कृषि के लिए और प्याज उत्पादक किसानों के लिए क्या किया? इस पर जवाब देते हुए शरद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे पूछते हैं कि मैंने कृषि के लिए क्या किया है, पर जब वह खुद गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। तब उनके गुजरात राज्य से जुड़ा कृषि का कोई भी मुद्दा हो तो वह मेरे पास आते थे।
सुनाया इसराइल के दौरान का किस्सा
उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक समय की बात है मैं इसराइल जा रहा था उस वक्त उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि वह भी मेरे साथ इसराइल आना चाहते हैं वैसे उस वक्त अमेरिका ने उनका वीजा नकार दिया था ताकि वो वहां की खेती की पद्धति का जायजा ले सकें। मैं उन्हें अपने साथ इसराइल ले गया, वह 4 दिन मेरे साथ थे। उन्होंने इजरायल की खेती की तकनीक को ठीक से समझा।
'अब उनकी रुचि सिर्फ राजनीति'
पवार ने आगे कहा कहा कि उन्हें इतना सब कुछ पता होने के बाद भी अगर वह यह सब कहते हैं मेरे बारे में तो मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि यह महज राजनीति है और कुछ नहीं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्हें राज्य के विकास में प्रमाणिक रुचि हुआ करती थी अब उनकी रुचि सिर्फ राजनीति है।
'मुंबई जैसे शहर में रोड शो करना समझदारी नहीं'
शरद पवार ने रैली को लेकर कहा कि मुंबई जैसे शहर में रोड शो करना समझदारी की निशानी नहीं है लोगों को घंटों ट्रैफिक में खड़ा रहना पड़ता है, ट्रैफिक कंजेशन हो जाता है और वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जिस इलाके में हुआ वो गुजराती बहुल इलाका था। अगर उन्हें रोड शो करना था तो मुंबई में बड़ी सड़कों पर कर सकते थे लेकिन उनका टारगेट सिर्फ एक वर्ग विशेष ही था और इसलिए अन्य लोगों को तकलीफ हुई और लोगों ने शिकायत की।
'उन्हें मेरी पार्टी की इतनी चिंता क्यों?'
राज ठाकरे की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज ठाकरे का महाराष्ट्र की राजनीति में क्या स्थान है यह मुझे मालूम नहीं है। पीएम की एक टिप्पणी के जवाब में शरद पवार ने कहा कि आखिर उन्हें मेरे पार्टी की इतनी चिंता क्यों है? पीएम ने रैली में कहा था कि शरद पवार की पार्टी जब टूट रही थी उस वक्त शरद पवार क्या सो रहे थे?
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के सामान की EC के अधिकारियों ने की चेकिंग, सामने आया वीडियो
मनोज जरांगे एक बार फिर से शुरु करेंगे मराठा आंदोलन, साथ ही मुंडे बहन भाई को दी चेतावनी