Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार कोरोना नेगेटिव निकले, सेल्फ-आइसोलेशन में गए

शरद पवार कोरोना नेगेटिव निकले, सेल्फ-आइसोलेशन में गए

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उनके एक सहयोगी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। 79 वर्षीय एनसीपी नेता ने अपने सुरक्षाकर्मियों और कुछ सहयोगियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पिछले सप्ताह ब्रीच कैंडी अस्पताल में जांच कराई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2020 13:48 IST
Sharad Pawar Tests Covid-19 Negative, Goes Into Self-isolation as Precaution- India TV Hindi
Image Source : PTI Sharad Pawar Tests Covid-19 Negative, Goes Into Self-isolation as Precaution

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उनके एक सहयोगी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी। 79 वर्षीय एनसीपी नेता ने अपने सुरक्षाकर्मियों और कुछ सहयोगियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पिछले सप्ताह ब्रीच कैंडी अस्पताल में जांच कराई थी।

Related Stories

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को यह जानकारी दी। टोपे ने संवाददाताओं को बताया कि पवार हालांकि संक्रमित नहीं हैं लेकिन उन्हें अगले कुछ दिन तक किसी दौरे पर नहीं जाने की सलाह दी जाएगी। मंत्री ने बताया, ‘‘पवार के सिल्वर ओक आवास में काम करने वाला एक खानसामा, दो सुरक्षाकर्मी समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि पवार को जांच के लिए रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था और रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। टोपे ने कहा, ‘‘वह स्वस्थ हैं, भलेचंगे हैं लेकिन उनसे अगले कुछ दिन तक राज्य के दौरे पर नहीं जाने का आग्रह किया जाएगा।’’

उन्होंने बताया कि मानक प्रक्रिया के मुताबिक रसाईये तथा सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं। एनसीपी प्रमुख हाल में सातारा जिले की कराड़ तहसील के दौरे से लौटे हैं जहां उन्होंने राज्य के सहकारिता मंत्री एवं एनसीपी नेता बालासाहेब पाटिल से मुलाकात की थी। पाटिल शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement