Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. उच्च शिक्षा और अच्छा चरित्र... शरद पवार ने बारामती से किसे बनाया उत्तराधिकारी? नाम का किया ऐलान, अजित पर भी कसा तंज

उच्च शिक्षा और अच्छा चरित्र... शरद पवार ने बारामती से किसे बनाया उत्तराधिकारी? नाम का किया ऐलान, अजित पर भी कसा तंज

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही शरद पवार ने बारामती सीट के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है। शरद पवार ने सोमवार को बारामती विधानसभा सीट पर एक चुनावी जनसभा की। इस दौरान उन्होंने काफी भावुक भाषण दिया।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: November 18, 2024 20:44 IST
दिग्गज नेता शरद पवार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिग्गज नेता शरद पवार

महाराष्ट्र में आज से चुनाव प्रचार थम गया है। बारामती सीट पर चुनाव प्रचार के लिए शरद पवार पहुंचे। इस दौरान शरद पवार ने काफी भावुक भाषण दिया है। इसके साथ ही शरद पवार ने बारामती के उत्तराधिकारी के रूप में अपने पोते युगेंद्र पवार के नाम की घोषणा भी कर दी है।

शरद पवार ने बारामती को सौंपी नई युवा पीढ़ी

बारामती से उत्तराधिकारी के रूप में शरद पवार ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन युगेंद्र पवार का नाम स्पष्ट कर दिया है। शरद पवार ने जनसभा में कहा, 'बारामती की पहली पीढ़ी का प्रतिनिधि मैं था। दूसरा प्रतिनिधि अजीत पवार को दिया गया। अब मैं नई युवा पीढ़ी युगेंद्र पवार के हाथ में बारामती को सौंपता हूं।' 

युगेंद्र को क्यों चुना? शरद पवार ने बताया

इसके साथ ही शरद पवार ने कहा, 'आने वाले समय में बारामती की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए, युवा पीढ़ी की स्थिति को सुधारने के लिए, उच्च शिक्षित और अच्छे चरित्र और ईमानदारी से काम करने वाले नई युवा पीढ़ी की जरूरत है। इसीलिए मैंने युगेंद्र पवार का नाम तय किया है।' 

शरद पवार और युगेंद्र पवार

Image Source : INDIA TV
शरद पवार और युगेंद्र पवार

शरद पवार ने अजित पर पर कसा तंज

शरद पवार ने कहा, 'कुछ लोग पूछते हैं, अब मैं क्या करूं... अब मैं क्या करूं? ये पूछना तो बड़ा आश्चर्यजनक है (अजित पवार पर तंज)। 1967 में आपके घर के बुजुर्गों ने मुझे विधायक बनाया। 20 साल मैं विधायक रहा फिर मंत्री और मुख्यमंत्री बना। बाद में मैंने तय किया कि मुझे नई पीढ़ी को अब लाना है। मैं अजित दादा पवार को लाया।'

अजित पवार को भी मौका दिया

चुनावी जनसभा में बोलते हुए शरद पवार ने कहा, 'पार्टी ने उन्हें (अजित पवार) मौका दिया है। 25-30 साल वो विधायक रहे। पार्टी ने उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया। आपकी जिम्मेदारी उन पर सौंपी। उन्होंने ने भी काम किया और उनके काम को लेकर मुझे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अब भविष्य के लिए क्या करना है?'

अब युगेंद्र की पीढ़ी की जिम्मेदारी

शरद पवार ने आगे कहा, 'मेरी पीढ़ी मेरे बाद अजित पवार की पीढ़ी और अब उसके बाद युगेंद्र कि पीढ़ी की जिम्मेदारी है। बारामती का सामाजिक तानाबाना, आर्थिक स्थिति सुधारने की उच्च शिक्षित और ईमानदारी से काम करने वाले नई युवा पीढ़ी की जरूरत है। इसीलिए मैंने और मेरे सहकारियों ने युगेंद्र पवार का नाम तय किया है।'

कौन हैं युगेंद्र पवार?

बारामती विधानसभा सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है।  इस बार चाचा और भतीजा के बीच मुकाबला है। अजित पवार (NCP) से ताल ठोंक रहे हैं वहीं शरद पवार की एनसीपी-SP ने इस सीट पर युगेंद्र पवार को टिकट दिया है। युगेंद्र पवार, शरद पवार के पोते और अजित पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं। युगेंद्र के पास बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी, बोस्टन) में स्नातक की डिग्री हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement