Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार बोले- प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं, इस बात को लेकर कर रहे हैं काम

शरद पवार बोले- प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं, इस बात को लेकर कर रहे हैं काम

महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा, 'हालही में मेरे आवास पर एक बैठक हुई थी। महाविकास आघाड़ी के नेता इस पर फैसला करेंगे।'

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 23, 2023 6:50 IST, Updated : May 23, 2023 6:56 IST
Sharad Pawar
Image Source : FILE शरद पवार

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल नहीं हैं और विपक्ष ऐसा नेतृत्व चाहता है जो देश की भलाई के लिए काम करे। पुणे विश्वविद्यालय के कुलपति राम तकावाले के निधन के सिलसिले में आयोजित शोक सभा के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मैं विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं क्योंकि मैं अगला (लोकसभा) चुनाव नहीं लड़ूंगा।'

सीटों के बंटवारे पर महाविकास आघाड़ी के नेता फैसला करेंगे: पवार

महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा, 'हालही में मेरे आवास पर एक बैठक हुई थी। महाविकास आघाड़ी के नेता इस पर फैसला करेंगे। उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और मैं बैठक कर इसके बारे में चर्चा करेंगे।'

महाराष्ट्र में कई नागरिक निकायों का कार्यकाल 2022 की शुरुआत में खत्म हो गया था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण चुनाव नहीं हुए। इसके अलावा, मई 2024 के आसपास लोकसभा चुनाव होने की संभावना है, जिसके कुछ समय बाद महाराष्ट्र में विधानभा चुनाव होंगे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

आज मेरी गिरफ्तारी की 80 फीसदी संभावना, जानिए इमरान खान ने और क्या कहा?

MP Assembly Elections: मुफ्त बिजली, 500 रुपये में LPG और पुरानी पेंशन योजना-कांग्रेस का वादा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement