Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार ने की RSS की तारीफ, बोले- विधानसभा चुनाव में हम 'गाफिल' रह गए और वो...

शरद पवार ने की RSS की तारीफ, बोले- विधानसभा चुनाव में हम 'गाफिल' रह गए और वो...

एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने गुरुवार को पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान शरद पवार ने RSS की तारीफ की है।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 09, 2025 13:21 IST, Updated : Jan 09, 2025 13:26 IST
RSS की तारीफ करते नजर आए शरद पवार।
Image Source : PTI RSS की तारीफ करते नजर आए शरद पवार। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से बयान आने अब तक जारी है। राज्य में कथित तौर पर ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनसीपी के दोनों धड़ों का विलय हो सकता है। इन सब के बीच आज गुरुवार को एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया है। वाय बी सेंटर में हुई इस बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जमकर तारीफ करते नजर आए। आइए जानते हैं कि शरद पवार ने क्या कुछ कहा है।

विधानसभा चुनाव में हम गाफिल रह गए- शरद पवार

गुरुवार को हुई पार्टी के दो दिवसीय राज्यस्तरीय शिविर में शरद पवार ने अपनी पार्टी के युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर भी बात की। शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें अच्छी जीत मिली लेकिन विधानसभा चुनाव में हम गाफिल रह गए। बता दें कि गाफिल का मतलब बेख़बर या बेसुध माना जा सकता है।

RSS की बड़ी भूमिका रही- शरद पवार

शरद पवार ने आगे कहा कि हमारे विपरित सत्ता दल ने लोकसभा चुनाव के नतीजे से सबक सीखते हुए विधानसभा चुनाव में जोरदार मेहनत की। वे लोगों के घरों तक गए और हिंदुत्व का मुद्दा पहुंचाया। इस दौरान शरद पवार ने आरएसएस भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आरएसएस की इसमें बड़ी भूमिका रही है। बता दें कि शरद पवार ने आरएसएस के चुनाव में काम करने के तरीके की तारीफ की है।

संगठन में युवाओं को मौका

एनसीपी (शरद चंद्र पवार) पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए शरद पवार ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव पर भी बात की। शरद पवार ने पार्टी के संगठन में युवाओं को मौका देने पर जोर दिया है। शरद पवार ने स्पष्ट किया कि आने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में आम कार्यकर्ता को मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- चाचा-भतीजे के मिलन पर अजित गुट के नेता का बयान, "राज्य और देश के लिए अच्छा होगा"

क्या शरद गुट के सांसद अजित पवार की पार्टी ज्वॉइन करेंगे? चर्चा के बीच अनिल देशमुख का आया बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement