Saturday, October 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार की पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, इस सीट पर आमने सामने एनसीपीएसपी और शिवसेना यूबीटी

शरद पवार की पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, इस सीट पर आमने सामने एनसीपीएसपी और शिवसेना यूबीटी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपीएसपी ने 22 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट को जारी कर दिया है। वहीं एक सीट ऐसी है जिसपर पहले से शिवसेना यूबीटी द्वारा एक उम्मीदवार को उतारा गया है। यानी अब परांडा सीट पर एमवीए के दो उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary, Sameer Bhaudas Bhise Edited By : Avinash Rai Published on: October 26, 2024 17:15 IST
Sharad Pawar party released the second list of 22 candidates NCPSP and Shiv Sena UBT face to face on- India TV Hindi
Image Source : PTI एनसीपीएसपी ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा हो चुका है। तीनों ही पार्टियों शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस के 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बन गई है। हालांकि कुछ सीट अब भी ऐसे हैं जिनपर विवाद बना हुआ है। इस बीच शिवसेना यूबीटी ने अपने तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं एनसीपीएसपी ने कुल 22 उम्मीदवारों के नामों वाली लिस्ट को जारी कर दिया है। शिवसेना यूबीटी ने वार्सोवा से हारुन खान, घाटकोपर पश्चिम से संजय भालेराव और विलेपार्ले से संदीप नाइक को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

परांडा सीट पर एमवीए के दो उम्मीदवार आमने-सामने

बता दें कि वार्सोवा पर शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस के बीच पेंच फंसा हुआ था। वहीं घाटकोपर पश्चिम में एनसीपी और शिवसेना यूबीटी के बीच पेंच फंसा था। बता दें कि उद्धव ठाकरे की पार्टी द्वारा अबतक 83 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। वहीं इस बीच अब एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट को जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में कुल 22 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसी कड़ी में मराठवाड़ा के परांडा सीट पर उद्धव शिवसेना ने राहुल पाटिल को टिकट दिया है। वहीं एनसीपीएसपी ने उसी सीट पर राहुल मोटे को उम्मीदवार बना दिया है। यानी एक ही विधानसभा सीट पर एमवीए की तरफ से दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

एनसीपीएसपी की दूसरी लिस्ट जारी

  • एरंडोल -सतीश अण्णा पाटील 
  • गंगापूर- सतीश चव्हाण 
  • शहापूर- पांडुरंग बरोरा
  • परांडा- राहुल मोटे 
  • बीड -संदीप क्षीरसागर 
  • आर्वी- मयुरा काले
  • बागलान -दीपिका चव्हाण 
  • येवला- माणिकराव शिंदे 
  • सिन्नर -उदय सांगले
  • दिंडोरी- सुनीता चारोस्कर 
  • नाशिक -पूर्व गणेश गीते
  • उल्हासनगर -ओमी कलानी 
  • जुन्नर -सत्यशील शेरकर 
  • पिंपरी -सुलक्षणा शीलवंत 
  • खडकवासला -सचिन दोडके
  • पर्वती- अश्विनीताई कदम 
  • अकोले- श्री अमित भांगरे 
  • अहिल्या नगर शहर -अभिषेक कलमकर 
  • मालशिरस- उत्तमराव जानकर 
  • फलटण- दीपक चव्हाण 
  • चंदगड- नंदिनीताई भाबुलकर कुपेकर 
  • इचलकरंजी - मदन कारंड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement