महाराष्ट्र में अभिनेत्री कंगना रनौत और महराष्ट्र की शिवसेना सरकार के बीच विवाद अब गहराता ही जा रहा है। शिवसेना के अधिपत्य वाले बीएमसी ने कल कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया। इसके बाद से दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद का दौर जारी है। इस बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और मुम्बई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के बीच बैठक हुई। यह बैठक साउथ मुम्बई के वाईबी चौहान में चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रहे घमासान को लेकर चर्चा हुई है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई में स्थित दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है। शरद पवार ने कहा है कि उन्हें कंगना के ऑफिस के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन अखबार में पढ़ा कि वह ऑफिस अवैध निर्माण था। शरद पवार ने कहा कि मुंबई में अवैध निर्माण कई नई बात नहीं है और बीएमसी अगर नियमों के तहत कार्रवाई कर रही है तो सही होगा।
उद्धव के साथ हुई बैठक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और उद्वव ठाकरे की बीच कल एक मीटिंग हुई। पवार और उद्धव ठाकरे के बीच करीबन 45 मिनट चर्चा हुई है। सूत्रों के मुताबिक, मराठा आरक्षण पर आज सुप्रीम कोर्ट के इंटरिम स्टे को लेकर कानूनी पहलुओं पर चर्चा हुई। साथ ही कंगना विवाद को पवार ने ज्यादा तूल न देने की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार, मराठा आरक्षण पर सरकार लीगल ओपिनियन लेगी और आगे कार्रवाई करेगी।