Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में फिर होगा खेला! शरद पवार के पोते का दावा- 'अजित गुट के 19 विधायक जल्द बदलेंगे पाला'

महाराष्ट्र में फिर होगा खेला! शरद पवार के पोते का दावा- 'अजित गुट के 19 विधायक जल्द बदलेंगे पाला'

लोकसभा चुनाव परिणाम में अजित पवार के गुट वाली पार्टी ने महाराष्ट्र में सिर्फ एक सीट जीती है। शरद पवार के गुट वाली NCP ने 8 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। अजित पवार के गुट के किसी भी नेता को केंद्र में मंत्री भी नहीं बनाया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 18, 2024 11:07 IST, Updated : Jun 18, 2024 11:42 IST
शरद पवार और रोहित पवार
Image Source : FILE PHOTO-PTI शरद पवार और रोहित पवार

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बड़ा खेला हो सकता है। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता रोहित पवार ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ एनसीपी के 18 से 19 विधायक आगामी मानसून सत्र के बाद उनके पाले में आ जाएंगे। रोहित पवार ने कहा कि अजित के गुट (NCP) के कई विधायक हैं, जिन्होंने जुलाई 2023 में पार्टी में हुए विभाजन के बाद कभी भी पार्टी के संस्थापक शरद पवार और अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ बुरा नहीं कहा है।

हमारे और शरद पवार के संपर्क में हैं ये विधायक- शरद पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पोते ने कहा  कि अजित पवार गुट के विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेना है। अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास निधि का पैसा लेना है। इसलिए वे सत्र समाप्त होने तक पाला बदलने के लिए इंतजार करेंगे। शरद पवार के पोते ने दावा किया कि 18 से 19 एनसीपी के विधायक हैं, जो हमारे और पवार साहब के संपर्क में हैं। अजीत गुट के ये सभी विधायक मानसून सत्र के बाद उनके साथ हो जाएंगे।

अजित पवार की पार्टी में प्रफुल्ल पटेल का पूरा नियंत्रण

अहमदनगर जिले के कर्जत-जामखेड से विधायक रोहित पवार ने आगे कहा कि शरद पवार और अन्य एनसीपी नेता इस बारे में फैसला लेंगे कि वे वापस पार्टी में किसे शामिल किया जाए?  इसके साथ ही रोहित पवार ने बताया कि एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि जब अगला केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार होगा, तब वह मंत्री बनेंगे। इसका मतलब है कि अजित पवार की पार्टी पर प्रफुल्ल पटेल का पूरा नियंत्रण है।

27 जून से शुरू हो रहा महाराष्ट्र का मानसून सत्र

बता दें कि जब पार्टी बंटी नहीं थी तब एनसीपी ने 2019 के विधानसभा चुनावों में 54 सीटें जीती थीं। जुलाई 2023 में जब पार्टी विभाजित हुई, तो अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने लगभग 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 27 जून से शुरू होकर 12 जुलाई को समाप्त होगा। अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी सत्र होगा। मालूम हो कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में शरद पवार गुट की एनसीपी (SP) ने महाराष्ट्र में 8 सीटें जीतीं, जबकि अजित पवार गुट के  एनसीपी को सिर्फ एक सीट मिली है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement