Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में वोटिंग खत्म होते ही शरद पवार गुट के नेता ने ठोका मुख्यमंत्री पद पर दावा! कह दी बड़ी बात

महाराष्ट्र में वोटिंग खत्म होते ही शरद पवार गुट के नेता ने ठोका मुख्यमंत्री पद पर दावा! कह दी बड़ी बात

जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मेरे पड़ोसी हैं और मैं उनका हमेशा आदर करता हूं। इस चुनाव में वे बेशक मेरी मदद नहीं किए लेकिन मैं हर घड़ी में उनके साथ खड़ा रहूंगा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 21, 2024 16:42 IST, Updated : Nov 21, 2024 17:34 IST
डॉ.जितेंद्र आव्हाड
Image Source : INDIA TV डॉ.जितेंद्र आव्हाड

ठाणे: महाराष्ट्र में वोटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और मुंब्रा कलवा विधानसभा से शरद पवार गुट के उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बन रही है। जितेंद्र आव्हाड ने दावा कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी को 160 से ज्यादा सीट मिलेगीं।  

मुख्यमंत्री पद को लेकर कही ये बात

महाविकास आघाडी में मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में आव्हाड ने कहा कि अगर शरद पवार ने कहेंगे तो मै मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकता हूं। लेकिन इस पर आखिरी फैसला पार्टी का आलाकमान करेगा। उन्होंने कहा कि सीएम पद को लेकर 23 नवंबर के बाद फैसला किया जाएगा।

जितेंद्र आव्हाड ने आगे कहा कि शरद पवार ने अगर मुझे मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा तो यह पवार साहब के द्वारा बड़प्पन होगा लेकिन मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। बाकी मुख्यमंत्री पद के चेहरों को लेकर महाविकास आघाड़ी के नेता तय करेंगे। 

सीएम शिंदे को लेकर कही ये बात

वहीं, जितेंद्र आव्हाड ने एकनाथ शिंदे के लिए अपना सहयोग जताया है और समर्थन भी जारी किया और कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी एकनाथ शिंदे को अलग करने की कोशिश कर रही है तो शिवसेना के कार्यकर्ताओं को बिल्कुल पसंद नहीं होगा। भले ही मेरे और एकनाथ शिंदे के मतभेद हो। उन्होंने मुझे महाराष्ट्र 2024 के चुनाव में मदद नहीं किया लेकिन आखिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रहते तो मेरे पड़ोस में ही हैं। मैं उनका हमेशा ही आदर करता हूं और उनका समर्थन करता रहूंगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आला कमान ने महायुवति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जो सीटें दी। इससे साफ हो जाता है कि बीजेपी अपने आगे किसी को नहीं मानती है और वे लोग जो भाषा इस्तेमाल करते है वह ठीक नहीं है। इसी वजह से एकनाथ शिंदे के नेता खुलकर बोलते हुए नज़र आ रहे हैं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि जनता ने बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखकर मतदान किया है और खास करके मैं मुंब्रा कलवा विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने शांति पूर्वक मतदान किया।

रिपोर्ट- रिजवान शेख, ठाणे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement