Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शरद पवार ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- समाज में कड़वाहट फैलाने की कोशिश कर रही पार्टी

शरद पवार ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- समाज में कड़वाहट फैलाने की कोशिश कर रही पार्टी

पवार ने कहा कि आज देश में लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 02, 2022 16:44 IST
Sharad Pawar, Sharad Pawar BJP, Sharad Pawar Gandhi, Sharad Pawar BJP NCP- India TV Hindi
Image Source : PTI NCP Supremo Sharad Pawar.

Highlights

  • शरद पवार ने कहा कि समाज में कड़वाहट फैलाने की कोशिश की जा रही है।
  • देश को आगे ले जाना व सद्भाव बनाए रखना एक चुनौती बन गया है: पवार
  • देश का नेतृत्व महात्मा गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है: पवार

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर परोक्ष रूप से हमला बोला। पवार ने बीजेपी पर बुरी तरह बरसते हुए आरोप लगाया कि समाज में कड़वाहट फैलाने की कोशिश की जा रही है और इसलिए देश को आगे ले जाना व सद्भाव बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले राजनीति लोगों को जोड़ती थी, लेकिन अब देश में उन्हें धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है। पवार ने कहा कि देश का नेतृत्व महात्मा गांधी जैसी राष्ट्रीय हस्तियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

‘धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश’

पुणे से करीब 230 किलोमीटर दूर सांगली में एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि देश में लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सांगली की सभा में स्थानीय नेता शिवाजीराव नाइक का बीजेपी छोड़ने के बाद एनसीपी में वापस आने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘शिवाजीराव जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में सफल रहे। मैं एनसीपी में उनका फिर से स्वागत करता हूं। आइए, उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें।’

‘गांधी, मौलाना ने लड़ी आजादी की लड़ाई’
पवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र में नेतृत्व एक था, जिसने विकास के लिए या लोगों को एक साथ लाने के लिए काम किया। लेकिन आज, देश में लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है।’ महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और इसे बनाने का काम किया, लेकिन वर्तमान में देश का नेतृत्व इन लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

बीते कुछ महीनों से हमलावर हैं पवार
बता दें कि हाल के कुछ महीनों में पवार ने बीजेपी पर लगातार निशाना साधा है। विशेषज्ञों का मानना है कि भ्रष्टाचार के आरोपों में उनके करीबी साथी और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी ने उन्हें बीजेपी के खिलाफ कर दिया है। वहीं, पार्टी के एक और प्रमुख नेता नवाब मलिक पर भी फरार आतंकी और माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों का आरोप है। वह भी दाऊद से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement