Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Sawantwadi Assembly Election 2024 Result: सावंतवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार दीपक केसरकर की जीत

Sawantwadi Assembly Election 2024 Result: सावंतवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार दीपक केसरकर की जीत

सावंतवाड़ी विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम काफी दिलचस्प रहा है। इस सीट पर एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना उम्मीदवार दीपक वसंतराव केसरकर की जीत हुई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 23, 2024 7:45 IST, Updated : Nov 23, 2024 19:26 IST
Sawantwadi Assembly Election Result
Image Source : INDIA TV GFX सावंतवाड़ी विधानसभा चुनाव परिणाम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। महाराष्ट्र की खास सीटों की बात करें तो सावंतवाड़ी विधानसभा सीट इनमें से एक है। सावंतवाड़ी विधानसभा सीट पर एक नाथ शिंदे की शिवसेना के उम्मीदवार दीपक वसंतराव केसरकर को जीत मिली है। शिवसेना उम्मीदवार दीपक वसंतराव केसरकर को 81008 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर राजन कृष्ण तेली रहे हैं। उद्धव गुट के शिवसेना उम्मीदवार राजन कृष्ण तेली को 41109 वोट मिले हैं।

दीपक वसंतराव केसरकर ने दर्ज की थी जीत

सावंतवाड़ी विधानसभा सीट पर 2019 के चुनावी नतीजों में यहां से दीपक वसंतराव केसरकर ने जीत दर्ज की थी। केसरकर शिवसेना (अविभाजित) से चुनाव लड़े थे। तब केसरकर ने निर्दलीय उम्मीदवार राजन कृष्णा तेली को हराया था। राजन तेली को 56556 वोट मिले थे। इस बार राजन तेली उद्धव गुट की शिवसेना से चुनावी मैदान में रहे।

2014 में केसरकर ने BJP उम्मीदवार राजन तेली को हराया

2014 के विधानसभा चुनाव में भी दीपक वसंतराव केसरकर ने जीत दर्ज की थी। 2014 में भी वह शिवसेना (अविभाजित) से चुनाव लड़े थे। केसरकर ने बीजेपी के उम्मीदवार राजन कृष्ण तेली को हराया था। इस सीट पर चुनावी हार जीत 41192 वोटों से हुई थी।

2009 में भी केसरकर हुई जीत

2009 के विधानसभा चुनाव में दीपक वसंतराव केसरकर ने एनसीपी से जीत दर्ज की थी। केसरकर को 63430 वोट मिले थे। 2009 में केसरकर ने शिवसेना (अविभाजित) उम्मीदवार शिवराम जी दाल्वी को 18,418 वोटों से हराया था। शिवसेना उम्मीदवार को 45012 वोट मिले थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement