मुंबई: बीजेपी नेता नितेश राणे ने संजय राउत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 10 जून से पहले संजय राउत NCP में शामिल हो जाएंगे। राउत अजित पवार के एनसीपी छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं। उद्धव और राज ठाकरे के बीच आग लगाने वाले संजय राउत हैं। उन्होंने कहा कि MVA की सभा के पहले मैंने बयान दिया था कि यह MVA की आखिरी सभा होगी, तब किसी ने भरोसा नहीं किया। लेकिन उसके कुछ दिनों बाद MVA के लोगों ने ही अलग-अलग कारण देकर कहा कि अब कोई वज्र मूठ सभा नहीं होगी।
उन्होंने कहा, 'संजय राजाराम राउत 10 जून से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे, मैं यह पूरे दावे के साथ कह रहा हूं। उनकी तैयारी हो चुकी है। जल्द ही संजय राउत एनसीपी में जाने वाले हैं इसलिए वो शरद पवार के पीछे पड़े हैं। इसलिए संजय राउत हमेशा अजित पवार के खिलाफ बोलते हैं, जिससे अजित एनसीपी से निकलें और यह जुड़ें।'
उन्होंने कहा, 'संजय की शर्त है कि अगर अजित पवार ने एनसीपी छोड़ी तो वो फौरन एनसीपी से जुड़ेंगे। एनसीपी के लोगों को राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुझे आगे सांसद बना नही पाएंगे, मुझे मेरे भविष्य के लिए चिंता हो रही है।'
उद्धव ठाकरे की राजनीति खत्म करने की कोशिश राउत कर रहे हैं: नितेश राणे
राणे ने कहा, 'आने वाले दिन में संजय राउत एनसीपी के मंच पर दिखेंगे। जब पवार साहब ने अपना इस्तीफा दिया, तब देशभर के सभी विपक्षी नेताओं ने उन्हें फोन किया लेकिन उद्धव ठाकरे कहां थे? उनका कोई फोन नहीं आया।' उद्धव ठाकरे की राजनीति खत्म करने की कोशिश राउत कर रहे हैं। उद्धव और राज ठाकरे के बीच में झगड़ा संजय राउत ने लगाया था।
राणे ने कहा, 'केरला स्टोरी पर राउत कहते हैं कि ये बीजेपी का प्रोपोगंडा है, राउत खुद एक बेटी के पिता हैं, उन्हे केरला स्टोरी जैसी फिल्म का समर्थन करना चाहिए। यह फिल्म धर्मांतरण की कहानी दिखाती है। अगर राउत को केरला स्टोरी पसंद नहीं तो हम OTT पर दिशा सालियान फाइल्स रिलीज करेंगे, तब उन्हें बहुत पसंद आएगा। यह भी नापसंद ना हो तो द रसियन स्टोरी चाहिए तो उसका लिंक उन्हे भेजता हूं।'
ये भी पढ़ें: