Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. संजय राउत ने BJP पर ली चुटकी, बोले- बैंक खातों में 15 लाख रूपये सभी ‘April Fool’ के चुटकुले हैं

संजय राउत ने BJP पर ली चुटकी, बोले- बैंक खातों में 15 लाख रूपये सभी ‘April Fool’ के चुटकुले हैं

शिवसेना नेता ने कहा सरकार को झूठ बोलना बंद करना चाहिए एवं लोगों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध होना चाहिए क्योंकि आम आदमी के लिए यह ‘जीवन एवं मृत्यु’ जैसी स्थिति है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 01, 2022 16:09 IST
Shivsena Leader Sajnay Raut (File Photo)
Image Source : PTI Shivsena Leader Sajnay Raut (File Photo)

Highlights

  • सरकार पर पिछले सात सालों में लोगों को बस बेवकूफ बना रही हैः संजय राउत
  • लोगों को सात सालों से मूर्ख बनाया जा रहा हैः संजय राउत
  • 2014 में भाजपा ने कालाधन वापस लाने का वादा किया थाः संजय राउत

मुंबईः ईंधन के बढ़ते दाम एवं अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र पर प्रहार करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘‘अच्छे दिन’’ और लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रूपये जमा कराने के वादे कुछ नहीं बल्कि ‘अप्रैल फूल डे’ के चुटकुले हैं। सरकार पर पिछले सात सालों में लोगों को बस बेवकूफ बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उसे अब उनके कल्याण के लिए काम करना चाहिए क्योंकि आम आदमी के लिए यह ‘जीवन एवं मृत्यु’ जैसी स्थिति है।

राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना

एक अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस के रूप में मनाया जाता है जब लोग एक दूसरे को मूर्ख बनाते हैं। राउत ने कहा, ‘‘ ‘अच्छे दिन’, नागरिकों के बैंक खातों में 15 लाख रूपये जमा कराने, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में मिलाने और रोजगार प्रदान करने के वादे कुछ नहीं बल्कि अप्रैल फूल के चुटकुले हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को झूठ बोलना बंद करना चाहिए एवं लोगों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध होना चाहिए क्योंकि आम आदमी के लिए यह ‘जीवन एवं मृत्यु’ जैसी स्थिति है। सत्ता में आने से पहले 2014 में भाजपा ने कालाधन वापस लाने, हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये जमा करने का वादा किया था। उस समय ‘अच्छे दिन’ का वादा भगवा पार्टी के चुनाव अभियान में सबसे ऊपर था।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कसा तंज

शिवसेना नेता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ यह कहना कि हम बदले की राजनीति नहीं करते हैं, भी अप्रैल फूल सीरीज का हिस्सा है जो पिछले सात सालों से देश में चल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि हाल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ा दिये गये क्योंकि शासक हमेशा ही आम आदमी को उल्लू बनाते हैं। उन्होंने कहा, “लोगों को सात सालों से मूर्ख बनाया जा रहा है।” 

(इनपुट भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement