Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'जालना में किसके आदेश पर हुआ लाठीचार्ज, उदयनिधि के बयान से नाराज हैं उद्धव ठाकरे', संजय राउत ने दिया बयान

'जालना में किसके आदेश पर हुआ लाठीचार्ज, उदयनिधि के बयान से नाराज हैं उद्धव ठाकरे', संजय राउत ने दिया बयान

संजय राउत ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जालना में आखिर किसके आदेश पर लाठीचार्ज किया गया। वहीं उदयनिधि स्टालिन के बयान पर उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे इससे नाराज हैं।

Reported By : Atul Singh Edited By : Avinash Rai Published : Sep 04, 2023 13:56 IST, Updated : Sep 04, 2023 13:56 IST
Sanjay Raut said who gave order for lathicharge in Jalna Uddhav Thackeray is angry with Udhayanidhi
Image Source : PTI संजय राउत ने दिया बयान

देश में इन दिनों 2 मामले चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन और दूसरा उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिया गया विवादित बयान। दोनों ही मामले को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जालना में जो आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ, वो किसके आदेश पर हुआ है? उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री खुद जनरल डायर है और उनके दो साथी डिप्टी जनरल डायर हैं। गृहमंत्री सिर्फ देवेंद्र फडणवीस अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ करवाई करने का काम करते हैं और उन्हें चुप कराने में पूरी ताकत लगा देते है।'

अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस पर बरसे संजय राउत

उन्होंने आगे कहा कि पुलिसवालों पर कार्रवाई कर सरकार बचना चाहती है। बिना गृहमंत्री के आदेश के ये सब नहीं हो सकता है। संजय राउत ने कहा, 'जो अजित पवार हमेशा मराठा आरक्षण की मांग का समर्थन करते थे। उनकी वोट लेते थे, आज वो कहा है? कल बुलढाणा के सरकारी कार्यक्रम में क्यों नहीं गए? वहीं उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि उन्होंने क्या बोला है मुझे उसके बारे में जानकारी नहीं है। उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान से उद्धव ठाकरे नाराज हैं। हम मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से जल्द ही बात करेंगे। इस बाबत रविवार को मातोश्री में बैठक हुई थी और उद्धव ठाकरे ने पार्टी के नेताओं से चर्चा की थी।

उदयनिधि स्टालिन के बयान से नाराज हैं उद्धव ठाकरे

गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से करते हुए कहा था कि इसे खत्म कर देना चाहिए। विवाद बढ़ने पर उदयनिधि ने एक्स पर लिखा, 'मैंने सनातन धर्म के लोगों के जनसंहार की बात नहीं की। मैं फिर से कह रहा हूं कि मैंने केवल सनातन धर्म की आलोचना की है और सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए कहा है। ये बात मैं लगातार बोलूंगा। भाजपा मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। ये उनका रोज का काम है फर्जी काम फैलाना है।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement