Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'सियासत इतनी नफरत भरी कैसे हो गई?' संजय राउत बोले- राहुल गांधी का मुझे कॉल आया, बहुत बदल गए हैं

'सियासत इतनी नफरत भरी कैसे हो गई?' संजय राउत बोले- राहुल गांधी का मुझे कॉल आया, बहुत बदल गए हैं

संजय राउत ने कहा कि कल रात राहुल गांधी का मुझे कॉल आया। उन्होंने मेरा और मेरे परिवार का हालचाल पूछा। राहुल गांधी ने कहा कि हमें आपकी चिंता हो रही थी। संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बदल गए हैं और यही बदलाव की वजह है कि लोग अपनापन समझकर उनके 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 21, 2022 11:06 IST, Updated : Nov 21, 2022 11:15 IST
संजय राउत
Image Source : PTI संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता  संजय राउत ने कहा कि देश की राजनीति में जो कड़वाहट आ गई है उससे बिल्कुल अलग 'भारत जोड़ो' यात्रा में व्यस्त रहने के बावजूद कल रात राहुल गांधी का मुझे कॉल आया। उन्होंने मेरा और मेरे परिवार का हालचाल पूछा। राहुल गांधी ने कहा कि हमें आपकी चिंता हो रही थी। राउत ने कहा कि एक राजनीतिक साथी को झूठे मामले में फंसाकर 110 दिनों तक जेल में प्रताड़ित किए जाने पर दुखी होना मानवीय है। संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बदल गए हैं और यही बदलाव की वजह है कि लोग अपनापन समझकर उनकी 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

'सभी पार्टी के नेताओं के साथ एक अलग रिश्ता है'

संजय राउत ने कहा, "राजनीति में रहते हुए मेरा सभी पार्टी के नेताओं के साथ एक अलग रिश्ता है। बीजेपी में भी मेरे कई मित्र रहे और मनसे में भी हैं, लेकिन जेल से आने के बाद कितने लोगों ने मुझसे बात की या हालचाल जाना? मुझे सिर्फ एनसीपी, कांग्रेस और मेरी पार्टी के नेताओं ने कॉल किया या मिले। सवाल है कि आज की राजनीति इतनी नफरत भरी कैसे हो गई। इससे पहले तो ऐसा कभी नहीं हुआ।"

राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर फिर जताई आपत्ति

राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी पर दिए बयान पर एक बार फिर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा राज्यपाल कोश्यारी ने जो बात कही है वो निंदनीय है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान को लेकर संजय राउत ने कहा उनके बयान पर इतना बवाल हुआ, लेकिन राज्यपाल के मुद्दे पर क्यों चुप हैं? छत्रपति का अपमान यह महाराष्ट्र का अपमान है।

छत्रपति शिवाजी महाराज पर राज्यपाल के बयान

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एक यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने हो गए हैं। उनकी जगह पर नितिन गडकरी और शरद पवार को महाराष्‍ट्र का नया हीरो मान लेना चाहिए। उन्होंने कहा था, "मुझे ऐसा लगता है कि अगर कोई आपसे कहे कि आपका पसंदीदा हीरो कौन है? आपका फेवरेट आइकन कौन है? तो बाहर जाने की कोई जरुरत नहीं है। यहीं महाराष्ट्र में ही आपको मिल जाएंगे। शिवाजी तो पुराने युग की बात है, मैं नए युग की बात बोल रहा हूं। यहीं मिल जाएंगे, डॉ. आंबेडकर से लेकर डॉ. गडकरी तक... ये नितिन गडकरी तो आपको यहीं मिल जाएंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail