Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'मैंने 100 दिन से भी ज्यादा जेल में काटे, इसे कभी नहीं भूलूंगा', जानें सिद्धिविनायक में दर्शन के बाद क्या बोले संजय राउत

'मैंने 100 दिन से भी ज्यादा जेल में काटे, इसे कभी नहीं भूलूंगा', जानें सिद्धिविनायक में दर्शन के बाद क्या बोले संजय राउत

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत जेल से बाहर आ चुके हैं। जेल से बाहर आने के बाद वह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शन किए। इस दौरान राउत ने कहा कि उन्हें अभी तक नहीं पता कि उन्होंने 100 दिन से अधिक जेल में क्यों काटे, लेकिन उन्हें न्याय व्यवस्था में भरोसा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 10, 2022 6:41 IST
Sanjay Raut - India TV Hindi
Image Source : FILE संजय राउत

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत के बुधवार शाम मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर निकलने के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जेल से बाहर आने के बाद संजय राउत सिद्धिविनायक में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे। उन्होंने कहा, 'मैंने 100 दिन से अधिक जेल में काटे लेकिन क्यों? मेरा क्या गुनाह है? मुझे जेल क्यों भेजा, मुझे अब तक नहीं पता। मुझे न्याय व्यवस्था में भरोसा है और आज वह भरोसा बढ़ गया है।'

राउत ने कहा, 'हमने जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया। मैंने 100 दिन से भी अधिक जेल में काटे, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मुझे किसी से गिला शिकवा नहीं है। मुझे हमारी न्याय व्यवस्था ने न्याय दिया और मैं उनका आभारी हूं।'

पार्टी ने कहा- ‘शेर लौट आया है’

बता दें कि शाम करीब पांच बजे राउत के वकीलों ने जमानत आदेश आर्थर जेल रोड पहुंचाया और करीब छह बजकर 50 मिनट पर राउत जेल से बाहर निकले। वह करीब तीन महीने से जेल में थे। उन्हें जमानत मिलने से उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना काफी खुश है। पार्टी ने राज्यसभा सदस्य संजय राउत को धनशोधन के एक मामले में अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद बुधवार को कहा कि ‘शेर लौट आया है’। 

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने संवाददाताओं से कहा कि जब तक पार्टी में संजय राउत जैसे नेता हैं, उसे कोई डर नहीं है। पार्टी की उप नेता ने कहा, ‘‘टाइगर इज बैक (शेर लौट आया है)’’। राज्यसभा सदस्य राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता रोहित पवार ने एक बाघ के पिंजड़े से छोड़े जाने का वीडियो ट्वीट किया और राउत को टैग किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सच की जीत हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement