Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. जेल से रिहाई के बाद मातोश्री पहुंचे संजय राउत, उद्धव बोले- तोप हमेशा तोप ही रहता है

जेल से रिहाई के बाद मातोश्री पहुंचे संजय राउत, उद्धव बोले- तोप हमेशा तोप ही रहता है

संजय राउत जेल से रिहा होने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे। उद्धव ठाकरे के बेटे और आदित्य ठाकरे ने ‘मातोश्री’ के बाहर राउत का अभिवादन किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि संजय के आने से मुझे बहुत खुशी है।

Reported By : Atul Singh Edited By : Swayam Prakash Published on: November 10, 2022 14:13 IST
कथित धनशोधन मामले में जेल से रिहा हुए संजय राउत- India TV Hindi
Image Source : PTI कथित धनशोधन मामले में जेल से रिहा हुए संजय राउत

संजय राउत कथित धनशोधन मामले में जेल से रिहा होने के एक दिन बाद गुरुवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास पहुंचे। उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने ‘मातोश्री’ के बाहर राउत का अभिवादन किया। इससे पहले दिन में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, ‘‘जब वह जेल मे थे उस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार के सदस्यों के साथ खड़े रहे।’’ 

आदित्य ठाकरे ने राउत को गले लगाया 

बुधवार शाम मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद, राउत ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी आवाज़ भारी थी, जिससे उनके बीच भावनात्मक संवाद हुआ। आज जब संजय राऊत मातोश्री पहुंचे तो आदित्य ने राउत को गले से लगा लिया।इस दौरान आदित्य ने कहा कि जेल से रिहा होकर आज मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। तो इसपर राउत ने कहा कि पहली बार मैं मातोश्री नहीं आया हूं।

"तोप हमेशा तोप ही रहता है"
वहीं इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'संजय के आने से मुझे बहुत खुशी है। इनके आने से हमारी आवाज को दम मिला है। वह शिवसेना के एमपी और नेता होने के अलावा हमारे खास मित्र हैं। कोर्ट के आदेश से साबित हो गया कि केंद्र सरकार विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। देश में न्याय की एकमात्र रोशनी कोर्ट ही रह गई है। संजय राउत ने दिखा दिया कि वह झुकेगा नहीं। तोप हमेशा तोप ही रहता है, वह कुछ दिनों के लिए शांत था, लेकिन अब तोप बाहर आ गया है और वह फिर गरजेगा।'

"किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा"
इस सवाल पर कि संजय राउत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने वाले हैं, उद्धव ने कहा, 'संजय ने दिखा दिया कि बिना झुके कैसे लड़ा जा सकता है। अगर वह फडणवीस से मिलना चाहते है तो यह अच्छी बात है, लेकिन हमारा संजय और उनके परिवार से गहरा रिश्ता है।' वहीं, संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी (शिवसेना) या महाराष्ट्र तो यह मात्र उदाहरण है। राउत ने कहा कि फडणवीस को भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement