
कॉमेडियन कुणाल कामरा, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष कर एक नए विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, हाल ही में कुणाल कामरा ने एक स्टैंड-अप शो के दौरान एकनाथ शिंदे पर पाला बदलने को लेकर जोक किया। इससे आहत शिंदे की पार्टी शिवसेना ने कॉमेडियन को धमकियों और पुलिस शिकायत के जरिए निशाना बनाया है। इस विवाद में शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत भी कूद गए हैं। उन्होंने कुणाल कामरा के समर्थन में पोस्ट कर दिया। राउत ने लिखा, कुनाल की कमाल! जय महाराष्ट्र!
"देवेंद्रजी, आप कमजोर गृह मंत्री हैं"
संजय राउत ने तोड़फोड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "कुणाल कामरा एक प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य पर एक पैरोडी गाना तैयार किया, जिससे शिंदे गुट नाराज हो गया और उन्होंने स्टूडियो में तोड़फोड़ की। देवेंद्रजी, आप कमजोर गृह मंत्री हैं।"
फिल्म के गाने को बदलकर कटाक्ष
कुणाल कामरा की वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां शो रिकॉर्ड किया गया था और कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कॉमेडियन का शो मुंबई के खार स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में फिल्माया गया था, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को बिना नाम लिए 'गद्दार' बताते हुए जोक किया। कमरा ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने को बदलकर शिंदे पर जोक किया था।
शिवसेना नेता ने 'ठेका कमेडियन' बताया
शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश महासके ने कामरा को "ठेका कमेडियन" बताते हुए चेतावनी दी कि उन्हें सांप की पूंछ पर कदम नहीं रखना चाहिए था। उन्होंने कहा, "एक बार अगर सांप के दांत बाहर निकल गए तो उसके बाद गंभीर परिणाम होंगे। हम शिवसैनिक हैं, अगर हम तुम्हारे पीछे पड़ गए, तो तुम्हें देश छोड़ना पड़ेगा।"उद्धव से पैसे लेकर शिंदे पर कटाक्ष का आरोप
महासके ने यह भी आरोप लगाया कि कुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर हमला किया। उन्होंने कहा, "उद्धव की पार्टी के पास अब कोई नहीं है, इसलिए वह ऐसे लोगों को हायर कर रहे हैं। कामरा अब शिंदे की आलोचना करने के परिणामों को महसूस करेगा।"
ये भी पढ़ें-
"छत्रपति संभाजी का स्मारक हो स्थापित", रामदास आठवले बोले- यहां के मुसलमान हिंदू थे
आने वाले त्योहारों को लेकर CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जानें क्या-क्या दिए आदेश