Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 'हम अकेले लड़ेंगे BMC चुनाव', कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- 'हम अकेले लड़ेंगे BMC चुनाव', कांग्रेस नेता ने किया पलटवार

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बीएमसी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ और महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है।

Reported By : Saket Rai, Yogendra Tiwari Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jan 11, 2025 14:39 IST, Updated : Jan 11, 2025 14:39 IST
Sanjay Raut
Image Source : PTI/FILE संजय राउत

नागपुर: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी BMC चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने साफ कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है। संजय राउत के इस बयान की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है और कांग्रेस ने इस बयान पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा, 'गठबंधन में, अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते और इससे संगठनात्मक विकास में बाधा आती है। हम अपने दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों व पंचायतों के चुनाव लड़ेंगे।' संजय ने ये भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिए हैं कि उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। 

राउत ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि जो लोग आम सहमति और समझौते में विश्वास नहीं करते, उन्हें गठबंधन में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

राउत के बयान पर कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड ने क्या कहा?

महानगर पालिका पर संजय राउत के दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड ने कहा कि संजय राउत को हर दिन बोलने की आदत है लेकिन आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे। मुझे लगता है, हर पार्टी के कार्यकर्ता की एक अपनी भूमिका होती है। संजय राउत के बयान पर मैं अपना बयान नहीं दूंगी। हमने ईमानदारी से MVA के लिए काम किया।

वर्षा गायकवाड ने कहा कि आघाड़ी में हर बात मीडिया में नहीं बोली जाती। वैसे भी संजय राउत को हर दिन सुबह आकर बोलने की आदत है लेकिन उनके पक्ष के नेता उद्धव ठाकरे हैं। हमारे लोग भी भूमिका रखते हैं। आखिरी फैसला उनका होगा। हमारी पार्टी में भी मल्लिकार्जुन खड़गे साहब और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन मुद्दों पर फैसला लेंगे। अभी तो दिल्ली चुनाव में लगे हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement