Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. वोटिंग के बाद संजय राउत का बड़ा दावा, बताया MVA को कितनी मिलेंगी सीटें

वोटिंग के बाद संजय राउत का बड़ा दावा, बताया MVA को कितनी मिलेंगी सीटें

सांसद संजय राउत ने दावा किया कि विपक्षी महा विकास आघाड़ी गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में 160 से 165 सीटें जीतने में सफल रहेगा और राज्य में एक स्थिर सरकार बनाएगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 21, 2024 14:25 IST, Updated : Nov 21, 2024 14:31 IST
संजय राउत
Image Source : PTI संजय राउत

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के वोटिंग हो चुकी है। इसके एक दिन बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में 160 से 165 सीटें जीतने में सफल रहेगा और राज्य में एक स्थिर सरकार बनाएगा। राउत ने यह भी कहा कि एमवीए नेता शनिवार को होने वाली मतगणना से पहले गुरुवार को एक बैठक करेंगे।

"राज्य में एक स्थिर सरकार बनेगी"

विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न एग्जिट पोल्स ने बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत का अनुमान लगाया है, जबकि कुछ ने महा विकास अघाड़ी को बढ़त दी है। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम और हमारे सहयोगी, जिनमें पीडब्ल्यूपी, समाजवादी पार्टी और वामपंथी दल जैसे छोटे दल शामिल हैं, बहुमत के आंकड़े को पार कर रहे हैं। हम 160-165 सीटें जीतने जा रहे हैं और राज्य में एक स्थिर सरकार बनेगी। मैं यह बहुत विश्वास के साथ कह सकता हूं।"

लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद

महा विकास आघाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल हैं। वहीं, सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। महायुति जहां सत्ता बरकरार रखने के लिए उत्साहित है, वहीं एमवीए गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों में अपने अच्छे प्रदर्शन को विधानसभा चुनावों में भी दोहराने की उम्मीद कर रहा है। चुनाव में बुधवार को अनुमानित 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि 2019 के विधानसभा चुनाव में 61.74 प्रतिशत था। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

"नौकरी बीजेपी के एजेंडे में है ही नहीं", यूपी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, जानें क्यों

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी, श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में शून्य से नीचे लुढका पारा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement