मुंबई: सुशान्त सिंह राजपूत केस में संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए बुलाये जाने की खबर के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष वागीश सारस्वत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। वागीश सारस्वत ने कहा है कि अब मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही है और भंसाली हो या कोई और बड़ा नाम अगर नेपोटीजम की बात कही भी आये तो पुलिस को सख्ती से पूछताछ करनी चाहिए और फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी सताया जा रहा हो या कोई गैंग काम नही दे रही हो तो एमएनएस को कलाकार संपर्क करे, राज ठाकरे की पार्टी हर नेपोटीजम करने वालो को सबक सिखाएगी।
इसके अलावा बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बचपन पटना के जिस मकान में बीता था, उसे स्मारक में तब्दील किया जाएगा। वहीं, उनके नाम पर एक संस्था बनाई जाएगी जो विभिन्न क्षेत्रों में उभरती प्रतिभाओं की मदद करेगी। उनके परिवार ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सुशांत (34) वर्षीय का शव 14 जून को मुंबई स्थित उनके आवास में मिला था और उनका श्राद्ध शनिवार को संपन्न हुआ। परिवार ने एक बयान में कहा कि अभिनेता के इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक को बरकरार रखा जाएगा, ताकि ‘उनकी यादों को जिंदा रखा जा सके।’
बयान में कहा गया, ‘‘ पटना में राजीव नगर स्थित उनके घर को स्मारक में बदला जाएगा। हम उनकी निजी यादगार चीजों और सामानों को वहां रखेंगे।’’ अभिनेता की किताबें, टेलिस्कोप, फ्लाइट-सिम्युलेटर और अन्य सामानों को वहां रखा जाएगा। बयान में कहा गया, ‘‘ उनकी याद और विरासत को सम्मान देने के लिए परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) की स्थापना करने का निर्णय लिया है, ताकि अभिनेता के दिल के करीब रहे सिनेमा, विज्ञान और खेल के क्षेत्र की प्रतिभाओं की मदद की जा सके।’’
बयान में कहा गया, ‘‘ वे प्रतिभावान व्यक्ति थे। सारी चीजों के प्रति उनमें जिज्ञासा थी। बिना बंधनों और दायरे के उन्होंने सपने देखे और एक शेर की तरह उन सपनों का पीछा किया। उसकी मुस्कान बहुत उदार थी। वह परिवार का गर्व और प्रेरणा थे।’’