Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. '2 करोड़ दो, नहीं तो जान से मार देंगे', एक बार फिर मिली सलमान खान को मारने की धमकी

'2 करोड़ दो, नहीं तो जान से मार देंगे', एक बार फिर मिली सलमान खान को मारने की धमकी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। साथ ही 2 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Shailendra Tiwari Updated on: October 30, 2024 9:51 IST
Salman khan- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज करने वाले ने करोड़ों की फिरौती भी मांगी है। इस मैसेज के बाद से ही प्रशासन हरकत में आ गया है साथ ही मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है। बता दें कि इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है।

मांगी गई 2 करोड़ की फिरौती

मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट को एक मैसेज भेजा गया कि अगर 2 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान की हत्या कर दी जाएगी। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद वर्ली जिले की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वर्ली ट्रैफिक पुलिस को 2 धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं। वर्ली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जीशान सिद्दीकी को भी दी गई थी धमकी

इससे पहले, मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सलमान खान और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के विधायक और दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से जुड़े धमकी भरे कॉल मामले में नोएडा में एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहम्मद तैय्यब के रूप में हुई है, जिसे गुरफान खान के नाम से भी जाना जाता है, उसे नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया। धमकियों के अलावा, आरोपी मोहम्मद तैय्यब उर्फ ​​गुरफान ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से पैसे भी मांगे थे।

बाबा सिद्दीकी की कर दी गई हत्या

12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उस समय कर दी गई थी, जब वह दशहरा के मौके पर पटाखे जला रहे थे। एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्व राज्य मंत्री की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण उन पर हमला किया गया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

ये भी पढ़ें:

महायुति 286, MVA 285 सीटों पर लड़ रही चुनाव; 5 सीटों पर किसी ने नहीं उतारे उम्मीदवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement